विज्ञापन

Ladli Behna Yojana Kist :  लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त CM मोहन करेंगे जारी, 'युवा दिवस' पर मिलेगा तोहफा

Ladli Behna Yojana 20th installment :  12 जनवरी 'युवा दिवस' इस बार लाडली बहनों के लिए भी खास होगा.क्योंकि सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. जानें खाते में कितने रुपये आएंगे...

Ladli Behna Yojana Kist :  लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त CM मोहन करेंगे जारी, 'युवा दिवस' पर मिलेगा तोहफा
सीएम डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को शाजापुर से करेंगे लाडली बहनों की 20वीं किस्त.

Ladli Behna Yojana Kist Update : लाडली बहना योजना की किस्त 20 वीं किस्त 12 जनवरी को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे. 12 जनवरी को 'युवा दिवस' भी है, इस खास मौके पर जहां सीएम युवाओं को संदेश देंगे तो वहीं, प्रदेश की लाखों लाडली बहनों को तोहफा भी देंगे. शनिवार को अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर सीएम लिखते हैं..विकसित मध्यप्रदेश का आधार, मेरी सशक्त बहनें... लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित होगी ₹1250... 12 जनवरी 2025, स्थान कालापीपल, शाजापुर जिला. यानी साफ है कि सीएम शाजापुर के कालापीपल से 12 जनवरी को लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि हर एक लाभार्थी बहन के खाते में अंतरित करेंगे. 

शिवराज सिंह चौहान ने शुरु की थी योजना

बता दें, मध्य प्रदेश में लाडली बहना जैसी लोकप्रिय योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इस योजना की शुरुआती दौर में लाडली बहनों को 1000 रुपये दिए जाते थे. फिर राशि को बढ़ा दी गई. अब 1250 रुपये लाडली बहनों को मिल रहे हैं. 

ये भी जानें

लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ विवाहित महिलाएं ही ले सकती हैं. वहीं, जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, वो भी लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. इसके अलावा जिन परिवार की सलाना आय 2.5 लाख से अधिक है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं. 

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh High Court: एससी के आदेश के 11 साल बाद भी नहीं हुआ सुधार, पावर प्लांट्स में मजदूरों की सुरक्षा पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें- Toilet एक फर्जी कथा... शौचालयों में लगा है ताला, फिर भी अवॉर्ड दे डाला, देखिए स्वच्छ भारत मिशन का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close