![Scotch Award 2024: प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन में MP ने बनाई पहचान, इस काम के लिए मिला स्कॉच अवॉर्ड Scotch Award 2024: प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन में MP ने बनाई पहचान, इस काम के लिए मिला स्कॉच अवॉर्ड](https://c.ndtvimg.com/2025-02/aqbcj9k8_scotch-award-2024_625x300_15_February_25.jpeg?downsize=773:435)
Scotch Award 2024: एमपी टूरिज्म बोर्ड (MP Toursim Board) को ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशंस' के लिए प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बोर्ड की ओर से अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवार्ड ग्रहण किया. वहीं पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने इस अवॉर्ड पर खुशी जताते हुए कहा कि MPTB सतत और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति प्रतिबद्ध है. हम सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास कर रहे है। यह अवॉर्ड परियोजना को क्रियान्वित कर रहे सभी हितधारको और अधिकारियों का हौसला बढ़ाएगा.
पन्ना में हुआ है ये काम
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारम्भ फरवरी 2022 में राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा पन्ना जिले से किया गया है. इस परियोजना को कोका-कोला इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसे साहस (SAAHAS) संगठन द्वारा क्रियान्वित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है. यह पहल स्वच्छता, आगंतुक जागरूकता और राजस्व-साझाकरण मॉडल को सुनिश्चित करती है, जिससे स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाया जा सके.
🏆बधाई #मध्यप्रदेश
— Department of Tourism, MP (@tourismdeptmp) February 15, 2025
"प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन" के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड को मिला "स्कॉच अवॉर्ड 2024"@DrMohanYadav51 @tourismgoi @gssjodhpur @DharmendrLodhii @skochgroup #IncredibleMP #JansamparkMP pic.twitter.com/BeAL18Jj1h
यह परियोजना पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित 30 गांवों में सफलतापूर्वक लागू की गई है. पन्ना में मिली सफलता के बाद, MPTB ने इस पहल का विस्तार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और इसके आसपास के 16 गांवों में कर दिया है. इसके अलावा, इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए MPTB, साहस (SAAHAS) और स्वच्छ भारत मिशन, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Khajuraho Dance Festival: 51वें नृत्य समारोह में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इस बार क्या कुछ होगा खास?
यह भी पढ़ें : CM मोहन की फिनलैंड के राजदूत से मुलाकात! MPT- VReal का करार, MP के इतिहास व संस्कृति का वर्चुअल टूर
यह भी पढ़ें : Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट!
यह भी पढ़ें : Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: 40 हजार+ वोटों से BJP के मधुसूदन बनें मेयर! वार्डों का हाल ऐसा रहा