Dhaniya Ka Pani: हमारे किचन में कई प्रकार के मसाले होते हैं, जिनका उपयोग खाना बनाने में किया जाता है. दालचीनी, मिर्ची, हल्दी आदि मसाले औषधीय गुण का भी काम करते हैं. धनिया (Coriander) उन्हीं में से एक है. धनिया के बीजों को सुखाकर फिर उसका मसाला पीसा जाता है और खाने और सब्ज़ियों में स्वाद दोगुना हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं धनिया के बीज (Coriander seeds) को पीसकर आप इससे दोगुना लाभ उठा सकते हैं.
धनिया में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे आयरन, कैल्शियम, मैगनीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम इत्यादि. सुबह खाली पेट धनिया के बीज का पानी पीना बहुत लाभदायक माना जाता है, आइए जानते हैं धनिया के बीज का पानी पीने से शरीर को क्या फायदे होते हैं..
थायरॉइड
धनिया के बीज का पानी पीने से थायरॉइड जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.
पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर
सुबह खाली पेट धनिया का पानी पीने से पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. पेट में हो रही एसिडिटी की समस्या से भी धनिया बचाता है. जलन, गैस इत्यादि परेशानियों से लड़ने में भी पाचन क्रिया दुरुस्त करने में धनिया का पानी आपकी मदद कर सकता है.
वजन नियंत्रित
धनिया का पानी पीने से वजन भी नियंत्रित रहता है. इसमें मौजूद हाई फाइबर से पेट भरा रहता है और भूख नहीं लगती है जिससे वजन नियंत्रण करने में सहायता मिलती है.
पीरियड्स के दर्द से मुक्ति
पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और पेट में हो रही ऐठन को दूर करने के लिए भी धनिया का पानी एक अच्छा विकल्प हैं. यदि किसी को पीरियड्स में बहुत अधिक दर्द होता है तो धनिया का पानी इस दर्द से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है.
सूजन को कम करने में
धनिया के बीज में पाए जाने वाले एंटीइन्फ्लामेट्री गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं. यदि किसी जगह सूजन हो रही हो तो धनिया का पानी पी लें उसे सूजन कम हो जाती है.
डायबिटीज
धनिया के बीज में कुछ तत्व ऐसे होते हैं जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखते हैं और रोजाना धनिया का पानी पीने से डायबिटीज के रोगियों को भी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो इन तीन फलों का करिए सेवन, नेचुरल और ग्लोइंग दिखने लगेगी त्वचा