योगिक क्रियाओं से बढ़ता है आत्मविश्वास

योगिक क्रियाएं हर इंसान के लिए जरूरी हैं. इनसे शरीर और मन दोनों को लाभ होता है. जब मन शांत होता है, तो डर नहीं लगता. जब डर नहीं लगता, तो आत्मविश्वास बढ़ता है. इसलिए हर दिन थोड़ा समय योग को देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
योगिक क्रियाओं से बढ़ता है आत्मविश्वास

योग करना हमारे शरीर और मन के लिए बहुत अच्छा होता है. योग में कई तरह की क्रियाएं होती हैं. इन्हें योगिक क्रियाएं कहा जाता है. ये क्रियाएं शरीर को मजबूत बनाती हैं और मन को भी शांत करती हैं. जब कोई व्यक्ति रोज योग करता है, तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. वह अपने आप पर भरोसा करने लगता है. उसे डर और चिंता कम होती है. योग करने से मन में अच्छा भाव आता है. इंसान खुश और शांत महसूस करता है. इसे पहले जान लेते हैं कि आखिर योगिक क्रियाएं क्या हैं ?

योगिक क्रियाएं कई प्रकार की होती हैं. जैसे कि प्राणायाम, ध्यान, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि. इन क्रियाओं को करने से शरीर में नई ऊर्जा आती है. मन मजबूत होता है. सोचने की शक्ति बढ़ती है.

आत्मविश्वास कैसे बढ़ता है?

जब कोई योग करता है, तो उसका मन एक जगह टिकता है. वो अपने काम पर ध्यान लगा पाता है. धीरे-धीरे उसे अपने ऊपर भरोसा होने लगता है. वह जो भी काम करता है.... उसे पूरे मन से करता है. इसी से आत्मविश्वास बढ़ता है.

Advertisement

हर उम्र के लोग कर सकते हैं योग

योग करना बहुत आसान है. इसे बच्चा, बूढ़ा और जवान हो.... सब कर सकते हैं. रोज सुबह 15 से 20 मिनट योग करने से फायदा होता है. योग से शरीर तंदुरुस्त रहता है. बीमारी दूर रहती है. मन खुश रहता है. और आत्मविश्वास भी लगातार बढ़ता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका

• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

योगिक क्रियाएं हर इंसान के लिए जरूरी हैं. इनसे शरीर और मन दोनों को लाभ होता है. जब मन शांत होता है, तो डर नहीं लगता. जब डर नहीं लगता, तो आत्मविश्वास बढ़ता है. इसलिए हर दिन थोड़ा समय योग को देना चाहिए. इससे जीवन में सफलता भी मिलती है और खुशी भी... लेकिन योग करने से पहले एक चीज़ का ध्यान हमेशा रखें कि किसी एक्सपर्ट या ट्रेनर की नज़र के आगे मदद लेकर ही योग करें. हालाँकि कुछ योग ऐसे होते हैं जो बेहद आसान होते हैं. ऐसे में अपने शरीर और सक्षमता को ज़रूर समझें. जिस योग को करने में सहज महसूस करें केवल उस से ही शुरुआत करें, धीरे-धीरे आगे बढ़ें. साथ ही खाना खाने के बाद या शारीरक काम के बाद योग करने से बचें.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती

Disclaimer: ये जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Doctor की सलाह ज़रूर लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article