विज्ञापन

World Cancer Day 2025: 4 फरवरी को क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानें थीम, इसका महत्व और इतिहास

World Cancer Day History: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. यह एक थीम पर मनाया जाता है. ऐसे में जानते हैं कि 2025 में किस थीम पर मनाया जा रहा विश्व कैंसर दिवस. साथ ही इतिहास और महत्व को जानते हैं.

World Cancer Day 2025: 4 फरवरी को क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस, जानें थीम, इसका महत्व और इतिहास

World Cancer Day 2025 Theme: 4 फरवरी को पूरी दुनिया में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. यह हर साल मनाया जाता है. कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को मजबूत करना है.  कैंसर आज दुनिया भर में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है. 

विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, उपचार और रोकथाम के लिए बढ़ावा देना भी है.

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भारत में कैंसर के 14,96,972 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं साल 2040 तक भारत में कैंसर के मामले दोगुना होने का अनुमान लगाया गया है. 

विश्व कैंसर दिवस 2025 की थीम (World Cancer Day 2025 Theme)

हर साल विश्व कैंसर दिवस एक थीम पर मनाया जाता है. इस साल विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025 Theme) की थीम 'यूनाइटेड बाय यूनिक' (United by Unique) रखी गई है. इस थीम का उद्देश्य यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं, बल्कि लोगों के साथ से जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है.

Latest and Breaking News on NDTV

जानें वर्ल्ड कैंसर दिवस का इतिहास (History of World Cancer Day)

वर्ल्ड कैंसर दिवस मनाने की शुरुआत 2000 में पेरिस में हुई थी. दरअसल, 4 फरवरी, 2000 को पेरिस में 'वर्ल्ड समिट अगेंस्ट कैंसर' (World Summit Against Cancer) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर दिवस मनाने का ऐलान किया गया था. इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी. बता दें कि UICC अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वर्ल्ड कैंसर दिवस का महत्व (Importance of World Cancer Day)

वर्ल्ड कैंसर दिवस मनाने के पीछे का कारण आम लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना, कैंसर किन कारणों से फैलता है और कैसे फैलता है इसे बताना? कैंसर के मिथकों को दूर करना और दुनिया भर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे कैंसर से जुड़े कैम्पेन के बारे में बताना है. साथ ही कैंसर का 100 प्रतिशत इलाज किया जा सकता है इस बारे में भी जागरूकता लाना है.

ये भी पढ़े: शबाना या साधना...कौन हैं दोनों बच्चों के असली माता-पिता? DNA टेस्ट से होगा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close