विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

Winter Tips: सर्दियों में होने वाली ड्राई स्किन से बचने का सबसे आसान उपाय, इस तेल का करें इस्तेमाल

चेहरे पर हो रहे तरह-तरह के निशान और पिंपल के बाद हुए दागों को कम करने के लिए भी नारियल का तेल बेहद काम आता है. जरूरत से ज़्यादा ड्राई स्किन फटी-फटी दिखने लगती है. ऐसे में नारियल का तेल आपके बेहद काम आ सकता है.

Winter Tips: सर्दियों में होने वाली ड्राई स्किन से बचने का सबसे आसान उपाय, इस तेल का करें इस्तेमाल
सांकेतिक फोटो

Winter Tips : बदलते मौसम का सीधा असर हमारी स्किन (Winter Care) और स्वास्थ्य पर होता है. सर्दियों के आते ही हम देखते हैं कि हमारी त्वचा बहुत रूखी और मुरझाई सी होने लगती है और इसी रूखी सूखी त्वचा से बचाने के लिए हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे इस सर्दियों में (Winter Tips) आपकी स्किन खिली हुई नज़र आएगी.

नारियल का तेल (Coconut oil) लौरिक एसिड और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लैमलेट्री गुण पाए जाते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए मोइस्ट्राइजर की तरह काम करता है. इस तेल को त्वचा पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और इससे आपकी त्वचा रूखी नहीं होती है. आइए जानते हैं कि नारियल तेल से होने वाले लाभ के बारे में.

ड्राई स्किन के लिए उपयोगी

ड्राई स्किन के लिए नारियल का तेल किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस तेल को लगाने से रूखी त्वचा सौम्या त्वचा में बदल जाती है और पहले से भी ज़्यादा मुलायम कोमल और खिली हुई नज़र आती है.

एंटी एजिंग में सहायक

नारियल के तेल से एंटी एजिंग गुण मिलते हैं. उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां और लकीरें नज़र आने लगती हैं. यदि आप नारियल का तेल इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार दिखने लगती है.

दागों को कम करने में

चेहरे पर हो रहे तरह-तरह के निशान और पिंपल के बाद हुए दागों को कम करने के लिए भी नारियल का तेल बेहद काम आता है. जरूरत से ज़्यादा ड्राई स्किन फटी-फटी दिखने लगती है. ऐसे में नारियल का तेल आपके बेहद काम आ सकता है.

त्वचा को देता है पोषण

विटामिन E के गुण त्वचा को निखारने और चमकदार बनाने के काम में आते हैं. त्वचा के इस रूखेपन को हटाने के साथ-साथ नारियल तेल भी स्किन को पोषण भी देता है. 

यह भी पढ़ें : Negativity दूर करने के लिए इन 5 बातों को करें फॉलो, जिंदगी हो जाएगी खुशनुमा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close