Foods Not To Eat After Sprouted Chana: अंकुरित चना (sprouted chana) खाना सभी को पसंद होता है. सुबह के रूटीन में इसे शामिल ना किया जाए तो वो हेल्दी रूटीन नहीं होता. यह कई लोगों के डेली रूटीन (daily routine) का हिस्सा होता है. लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें अंकुरित चना खाने के बाद बिल्कुल नहीं खानी चाहिए. उनसे जितना परहेज किया जाए उतना ही हम स्वस्थ रहेंगे. अंकुरित चना में फाइबर, पोटैशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व (nutrients in sprouted chana) पाए जाते हैं. और अगर रोजाना इसका सेवन किया जाए तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन इसके खाने से पहले आपको यह जानना होगा कि इसके खाने का सही तरीका क्या है, जाने यहां.
अंकुरित चना के बाद ये ना खाएं | Do not eat this after sprouted gram
दूध न पिएअंकुश चना खाने के तुरंत बाद आपको दूध नहीं पीना चाहिए. इससे आपको स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है. और चेहरे पर सफेद दाग भी दिखाई दे सकते हैं.
खाली पेट अंकुरित चना खाने के बाद अचार नहीं खाना चाहिए. इससे हमारे पेट में एसिड बनता है और पेट में जलन या दर्द हो सकता है.
अंडे से परहेज करेंअगर आप अंकुरित चना खाने के बाद तुरंत अंडा खाने वालों में से हैं तो रुक जाएं. अंडा और चना दोनों में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है, इसलिए पेट में रिएक्शन होने का खतरा होता है.
लहसुन खाने से आपको स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. इसका सेवन आपके चेहरे के लिए खराब हो सकता है.
करेला ना खाएंकरेली और अंकुरित चना दोनों को एक साथ खाने से शरीर में रिएक्शन होता है, इससे आपको तकलीफ महसूस हो सकती है. इसलिए अंकुरित चना खाने के बाद करेले का सेवन कभी ना करें. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.