Vastu Tips For Home: हिन्दू धर्म में प्राचीन काल से ही वास्तु शास्त्र के महत्व पर ज़ोर दिया जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार हर चीज सही दिशा में रखने की बात कही गई है. वास्तुशास्त्र असल में दिशाओं पर ज़ोर देता है क्योंकि इन दिशाओं पर ध्यान रखकर कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है और कुछ उपाय (Vastu Upay) भी किए जा सकते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ों को घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) रूठ जाती है और घर में नेगेटिविटी आती है.
1. अखबार या रद्दी न रखें
कई लोगों के घर में पुराने अखबार या रद्दी इकट्ठे होकर रखी रहती है लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. यदि आपके घर में बहुत ज़्यादा पुराने अखबार और रद्दी वग़ैरह रखी है तो फौरन उसे घर से बाहर कर दें, दरअसल रद्दी घर में रखने से लड़ाई-झगड़े बाहर रखता है.
2. फटे-पुराने कपड़े
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी फटे-पुराने कपड़े नहीं रखना चाहिए, इससे घर में नेगेटिविटी आती है और परिवार के सदस्यों के करियर में बाधा भी उत्पन्न होती है. फटे कपड़े रखना अशुभ होता है.
3. बंद घड़ी न रखें
यदि आपके घर में बंद घड़ी रखी है तो फ़ौरन उसे घर के बाहर कर दें. दरअसल बंद घड़ी और टूटी- फूटी कांच की चीज़ें रखने से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है. ऐसे में ज़रूरी है कि इन चीज़ों को फौरन घर से बाहर कर दें.
(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)