
Valentine Week 2024: फ़रवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) मनाया जाता है. यह हफ़्ता 7 फरवरी (Febuary) से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. ये सातों दिन अलग-अलग तरीके से मनाए जाते हैं. जैसे सात फ़रवरी को रोज डे और उसके दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. ये दिन इसीलिए भी ख़ास होता है, क्योंकि इस दिन इस दूसरे चाहने वाले कपल अपने प्यार का इज़हार (Proposal) करते हैं और इस दिन को जमकर सेलिब्रेट करते हैं. यदि आपके मन में भी किसी के लिए फीलिंग्स है और आप उसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी शायरियां बताने जा रहे हैं, जिन्हें भेज कर आप अपने पार्टनर (Partner) को अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं..
प्यार करने वालों को हर बार यही उम्मीद होती है कि उनका जवाब हां में ही मिले, जब आप अपने प्यार का इज़हार करते हैं, तो भीतर यह डर भी होता है कि कहीं सामने वाला मना न कर दे. ऐसे में हम आपको कुछ ख़ूबसूरत लाइंस बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपके पार्टनर को ख़ुशी मिलेगी और आपको आपके सवाल का जवाब हां में मिलने संभावना बढ़ जाएगी.
आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं,
उस तरह से तुम मेरी ज़िंदगी की चमक हो,
तुम मेरी ज़िंदगी की नई शुरुआत हो.
ज़िंदगी की राह पर रखेंगे साथ हर कदम,
वादा है मेरा मैंने खाई है कसम,
तुम्ही हो सारी ख़्वाहिशों मेरी,
हर ख़ुशी बन गए हाँ मेरी ज़िंदगी बन गए.
यूँ तो तेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊंगा,
मैं तेरे लिए सारा जहाँ छोड़ दूं,
तू कर दें अगर हां एक बार,
तुम्हारी मोहब्बत में सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊंगा.
आँखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे,
होठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे,
हाल ए दिल लिखकर भेजा है,
अब तुम बिन हम रह ही नहीं पा रहे.
यह भी पढ़ें:Valentines Gifts: वैलेंटाइन डे के दिन न करें ये गलती, पार्टनर को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट