
Plant Care Tips: पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बेहद ही ख़ास महत्व है. आजकल पेड़ पौधों को लोग घर (Indoor Plants) के अंदर सजावट के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं और तरह तरह के पौधों को भर के भीतर लगाते हैं या उनके गमले से घर को सजाते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर में कभी भी नहीं लगाना चाहिए, इसका आपके स्वास्थ्य पर और आपके जीवन पर बहुत नकारात्मक प्रभाव (Negative Effects) पड़ सकता है...आइए जानते हैं उन पौधों (Plants) के बारे में....
कांटेदार पौधे
घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए, ये कांटेदार पौधे लगाने से घर के वास्तु पर प्रभाव तो पड़ता ही है साथ ही घर में नकारात्मकता आती है.
दूध निकालने वाले पौधे
ऐसे पौधे जिसके फूलों को काटने या तोड़ने पर दूध निकलता है तो ऐसे पौधों को कभी भी घर पर नहीं लगाना चाहिए. घर में रहने वालों के स्वास्थ्य के लिए ये अच्छा नहीं माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ऐसे पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है और इस प्रकार के पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
बेर के पेड़
घर में कभी भी बेर के पेड़ नहीं लगाना चाहिए, इससे घर में और परिवार में रहने वालों को जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं. साथ ही आर्थिक समस्या का सामना भी परिवार के लोगों को करना पड़ता है इसीलिए इस पेड़ को कभी नहीं लगाना चाहिए.
बोंसाई का पौधा
दरअसल बोंसाई का पौधा घर में रखने से परिवार में मौजूद सभी सदस्यों की ग्रोथ रुक जाती है, सकारात्मकता और आर्थिक विकास को रोकने वाले इस पौधे को कभी भी घर के आस पास के घर में नहीं लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Health News : मानसिक तनाव से दिमाग ही नहीं, शरीर के इन अंगों को भी होता है खतरा जानिए यहां
पपीते का पेड़
वैसे तो बहुत सारे लोगों के घर पपीते का पेड़ लगा रहता है लेकिन घर में कभी भी पपीते का पेड़ लगाना शुभ नहीं माना जाता है और यदि यह ख़ुद से उग जाए तो फल आने के बाद इसे हटा देना चाहिए.
बबूल का पौधा
बबूल का पौधा सेहत पर भी बुरा असर डालता है और सकारात्मकता आने से रोकता है. इसीलिए घर में कभी भी बबूल का पौधा नहीं लगाना चाहिए और यह काफ़ी कांटेदार भी होता है जिससे बच्चों के चोट लगने की संभावना ही होती है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Camphor Uses: एक छोटी सी कपूर की टिकिया के हैं ढ़ेरों फायदे, जानिए यहां