
Camphor Uses: कपूर का प्रयोग हर किसी के घर में किया जाता है. हिन्दू धर्म में कपूर (Camphor) के बिना कोई भी पूजा संपन्न नहीं होती है. कपूर का प्रयोग न सिर्फ़ पूजा पाठ में बल्कि और भी कई चीज़ों में किया जा सकता है, कपूर एक आयुर्वेदिक औषधि भी है, इसके कई तरह से भी फ़ायदे होते हैं तो आइए जानते हैं उन सारे फायदों (Camphor Uses) के बारे में..
पैरों में सूजन
कपूर का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है, यदि आपके पैरों में लगातार सूजन आ रही है और दर्द कम नहीं हो रहा है तो कपूर आपके काम आ सकता है. कपूर और गर्म पानी में नमक डालकर पैरों को सेंकने से सूजन कम होती है.
सकारात्मक ऊर्जा लाने में
कपूर को घर में खुला रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही कपूर की ख़ुशबू से वातावरण भी शुद्ध होता है.
डैंड्रफ से मुक्ति
यदि आपको डैंड्रफ की समस्या हो गई है तो नारियल तेल में कपूर को मिक्स कर लीजिए, सप्ताह में दो बार इस मिश्रण को जड़ों में लगाएं, इससे आप को डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Health News : सर्दियों में लें इस पत्ते से बनी चाय की चुस्की, आपको होंगे कई फायदे
तलबे पर मालिश
यदि आप दिन भर थकने के बाद रात को पैरों में दर्द की वजह से सो नहीं पाते हैं तो सरसों के तेल में कपूर मिक्स कर लीजिए और इसके बाद इस से तलवे पर मालिश कीजिए, ऐसा करने से थोड़े दिन में आपको आराम मिलना शुरू हो जाएगा.
कीड़े-मकोड़े से बचाव
यदि घर में बहुत अधिक मात्रा में कीड़े-मकोड़े, कॉकरोच, चूहे इत्यादि हो रहे हैं तो कपूर का धुंआ घर में करने से आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी, कपूर का धुआँ यदि आप नहीं करना चाहते हैं तो कपूर की टिकिया को घर के कोने में रख सकते हैं.
सर्दी जुखाम ठीक करने में
अगर किसी को सर्दी जुखाम के लक्षण नजर आ रहे हैं तो कपूर के पानी के भाप लेने से आपको सर्दी जुखाम से छुटकारा मिल सकता है. कपूर को सूँघने से नाक खुलने लगती है और सूँघने की क्षमता भी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें:Health News : बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है पिस्ता, डाइट में ऐसे करें शामिल