
Basant Panchami Bhog: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-वंदना की जाती है. इस दिन का विशेष महत्व होता है. हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. मां सरस्वती (Maa Saraswati) विधान सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है. इस दिन मां सरस्वती कुछ विशेष चीज़ों को जरूर भोग (Basant Panchami Bhog) लगाना चाहिए जो बेहद शुभ माना जाता है, पंडित दुर्गेश ने मां सरस्वती (Saraswati Prasad) को किस प्रकार का भोग लगाएं, इस बात की जानकारी दी है जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं.
पीले चावल
पीले चावल मां सरस्वती का पूजन में पीले रंग का बड़ा महत्व है. मां सरस्वती को पीले रंग की चावल का भोग जरूर लगाना चाहिए, माँ शारदा को ये बेहद प्रिय होता है और माँ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है.
मीठी बूंदी का भोग
मां सरस्वती को मीठी बूंदी बेहद प्रिय होती है. इस दिन मीठी बूंदी का भोग लगाने से जीवन में ख़ुशहाली आती है और आने वाली परेशानी भी दूर हो जाती है. इस शुभ मौक़े पर मीठी बूंदी ज़रूर लगाना चाहिए.
राजभोग का भोग
इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती का पूजन के दौरान राजभोग का भी भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
बेसन के लड्डू का भोग
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए, मां सरस्वती को बेसन के लड्डू बहुत प्रिय हैं और मां सरस्वती इससे प्रसन्न होती है.
मालपुए का भोग
मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए बच्चों को मालपुए का भोग लगाना चाहिए, मां सरस्वती ज्ञान की देवी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करना चाहिए.
जलेबी का भोग
बसंत पंचमी पूजन में बेसन और मैदा से तैयार जलेबी का भोग जरूर लगाना चाहिए. मीठे व्यंजन मां सरस्वती को बहुत पसंद होते हैं. ऐसे में जलेबी का भोग लगाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती है.
यह भी पढ़ें: कैसे मनाएं बसंत पंचमी, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक... यहां पाएं सभी जानकारियां