Bhojshala Dispute: सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले के बाद आज बसंत पंचमी के दिन भोजशाला परिसर में मां सरस्वती की पूजा और जुमे की नमाज अदा की जाएगी. भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर विवाद पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कोर्ट कहा कि भोजशाला में मां सरस्वती की पूजा और जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. कोर्ट ने नमाज पढ़ने का समय दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मां सरस्वती की पूजा के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है.
LIVE UPDATE:
Bhojshala Worship LIVE पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु ने कहा, 'किसी को किराए पर मकान देने से उनका नहीं हो जाएगा'
भोजशाला परिसर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की प्रतिक्रयाएं भी सामने आ रही हैं. एक श्रद्धालु ने कहा कि किसी को किराए पर मकान देने से उनका नहीं हो जाएगा.
'किसी को किराए पर मकान देने से उनका नहीं हो जाएगा': सुनिए- भोजशाला में सरस्वती पूजा के लिए आए श्रद्धालों ने क्या कहा? #MadhyaPradesh | #Bhojshala | @Anurag_Dwary pic.twitter.com/beds3prgkW
— NDTV India (@ndtvindia) January 23, 2026
Bhojshla Disputes: आज दोपहर में 1 से 3 बजे तक भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद में अदा की जाएगी जुमे की नमाज
भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज दोपहर में 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज होगी. जुमे की नमाज को लेकर पूरा परिसर किले में तब्दील किया गया है. पूरे इलाके मे ंनिगरानी रखने के लिए कुल 8000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
मध्य प्रदेश: भोजशाला में भारी भीड़, पुलिस‑प्रशासन ने किए पुख्ता इंतज़ाम#MadhyaPradesh | #Bhojshala | @Anurag_Dwary | @DeoSikta pic.twitter.com/Rvhdyaxmbm
— NDTV India (@ndtvindia) January 23, 2026
भोजशाला परिसर में शुक्रवार तड़के ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसंत पंचमी पर हिंदू समाज के लोगों द्वारा मां वाग्यदेवी (मां सरस्वती) की पूजा और आराधना शुरू दिया गया. प्रशासन ने चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए 8000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, ताकि कोई अफरातफरी के माहौल को रोका जा सके.
VIDEO | Dhar, Madhya Pradesh: Basant Panchami Puja begins at Bhojshala amid tight security arrangements.#Bhojshala #MadhyaPradesh #BasantPanchami
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ogkRebMoHp
Bhojshala Disputes: भोजशाला में हिंदू समाज की पूजा सुर्योदय से सुर्यास्त तक चलेगीः भोजशाला मुक्ति यज्ञ संयोजक
भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से अखंड पूजा का निर्णय दिया गया है इसलिए भोजशाला में हिंदू समाज के द्वारा अखंड पूजा होगी और पूजा सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा चलेगी. उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर कोई भी समय सीमा कोर्ट की ओर से नहीं दी गई है,
Bhojshala Worship: भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद में सुबह से ही लगा श्रद्धालुओं का तांता
बसंत पंचमी के अवसर पर विवादित भोजशाला - कमाल मौला मस्जिद में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने बसंत पंचमी के मौके पर वाग्देवी (सरस्वती) के तेल चित्र की विधिवत पूजा-अर्चना करते नजर आए.
Bhojshala Complex Disputes: एआई ड्रोन करेंगे भोजशाला परिसर की निगरानी,रिजर्व रखे गए हैं 1500 से अधिक जवान
धार शहर में स्थित विवादित भोजशाला परिसर में प्रशासन ने 8000 से अधिक जवानों को तैनात किया है. इनमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हैं. इनमें 13 एसपी रैंक अधिकारी, 25 एएसपी, 67 डीएसपी/सीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. परिसर की निगरानी 20 से अधिक एआई ड्रोन करेंगे. वहीं, मोर्चे पर 933 महिला पुलिसकर्मी और 8 RAF प्लाटून भी हैं, जबकि 1,500-2,000 अतिरिक्त जवान रिजर्व में हैं.
Basant Panchami 2026 Worship: प्रशासन ने शहर के हर कोने की 3D मैपिंग पूरी कराई है
धार जिला प्रशासन ने भोजशाल परिसर में पूजा और नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. प्रशासन ने शहर के हर कोने की 3D मैपिंग पूरी कराई है, ताकि पुलिस कंट्रोल रूम से छतों, संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की लाइव निगरानी की जा सके.