विज्ञापन
Story ProgressBack

Navratri 3rd day: शत्रुओं का नाश करती हैं माता चंद्रघंटा, प्रसन्न करने के लिए कौन सा भोग लगाएं, पंडित से जानिए

Mata Chandraghanta: माता को कुछ विशेष भोग बेहद प्रिय होते हैं, यदि आप इन भोग (Maa Chandraghanta Bhog) को चढाते हैं तो आप के ऊपर भी माता की कृपा होगी, इसकी जानकारी पंडित दुर्गेश ने दी है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

Navratri 3rd day: शत्रुओं का नाश करती हैं माता चंद्रघंटा, प्रसन्न करने के लिए कौन सा भोग लगाएं, पंडित से जानिए
Mata Chandraghanta Bhog

Chaitra Navratri Third Day: पूरा देश धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मना रहा है. चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन है, तीसरे दिन माता चंद्रघंटा देवी की पूजा (Devi Chandraghanta Puja) की जाती है, चंद्रघंटा देवी सिंह पर सवार होती हैं और उनका स्वरुप देखने लायक होता है, माता शत्रुओं को मात देती हैं, माता को कुछ विशेष भोग बेहद प्रिय होते हैं, यदि आप इन भोग (Maa Chandraghanta Bhog) को चढाते हैं तो आप के ऊपर भी माता की कृपा होगी, इसकी जानकारी पंडित दुर्गेश ने दी है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

10 भुजाधारी हैं माता

नवरात्रि के तीसरे दिन माता की चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है, दरअसल यह स्वरूप शत्रुओं का नाश करने के लिए होता है. इस देवी की 10 भुजाएं होती है, भुजाओं में कमल, कमंडल, तलवार, गदा, खड़ग और अस्त्र-शस्त्र होते हैं.

गाय के दूध से बनी मिठाइयां

चंद्रघंटा देवी को विशेषकर गाय के दूध से बनी मिठाइयां बहुत प्रिय होती हैं. गाय के दूध से बनी खीर या मीठे पकवानों को प्रयोग में ला सकते हैं या फिर ऐसे मीठे पकवानों का भोग लगाएं, जिसमें गाय का दूध का प्रयोग हुआ हो. विधि विधान से माता की पूजा करने के बाद यदि आप  गाय के घी से बनी चीज़ों का भोग लगाते हैं तो माता प्रसन्न होती हैं और दुश्मनों की हार होती है. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए जो भी विधि विधान से मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं और उन्हें जीत अवश्य मिलती है.

ऐसे करें पूजा

चंद्रघंटा देवी की पूजा के लिए प्रातः काल स्नान करें, व्रत का संकल्प लें और तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें, थोड़ा चावल और चने की दाल भी ले सकते हैं और इसे लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में पहुंचकर पहले माता को जल चढ़ाएं और इसके बाद चावल और चने की दाल चढ़ाएं, चंद्रघंटा देवी को केसर और कमल का फूल विशेष रूप से अर्पित करें, इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं और वे हर मनोकामना पूरी करती है.


यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा कैसे करें? कैसा है देवी का स्वरुप? पंडित जी से जानिए सब कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Monsoon Trips: पचमढ़ी में इन जगहों का जरूर लें मज़ा, मॉनसून है घूमने का परफेक्ट समय
Navratri 3rd day: शत्रुओं का नाश करती हैं माता चंद्रघंटा, प्रसन्न करने के लिए कौन सा भोग लगाएं, पंडित से जानिए
bottled water harmful side effects plastic bottles water generates these serious diseases.
Next Article
Bottled Water Harmful Effects: क्या आप भी पीते हैं प्लास्टिक की बॉटल्स में पानी? तो इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
Close
;