Chaitra Navratri Third Day: पूरा देश धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मना रहा है. चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन है, तीसरे दिन माता चंद्रघंटा देवी की पूजा (Devi Chandraghanta Puja) की जाती है, चंद्रघंटा देवी सिंह पर सवार होती हैं और उनका स्वरुप देखने लायक होता है, माता शत्रुओं को मात देती हैं, माता को कुछ विशेष भोग बेहद प्रिय होते हैं, यदि आप इन भोग (Maa Chandraghanta Bhog) को चढाते हैं तो आप के ऊपर भी माता की कृपा होगी, इसकी जानकारी पंडित दुर्गेश ने दी है, आइए जानते हैं इसके बारे में...
10 भुजाधारी हैं माता
नवरात्रि के तीसरे दिन माता की चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है, दरअसल यह स्वरूप शत्रुओं का नाश करने के लिए होता है. इस देवी की 10 भुजाएं होती है, भुजाओं में कमल, कमंडल, तलवार, गदा, खड़ग और अस्त्र-शस्त्र होते हैं.
गाय के दूध से बनी मिठाइयां
चंद्रघंटा देवी को विशेषकर गाय के दूध से बनी मिठाइयां बहुत प्रिय होती हैं. गाय के दूध से बनी खीर या मीठे पकवानों को प्रयोग में ला सकते हैं या फिर ऐसे मीठे पकवानों का भोग लगाएं, जिसमें गाय का दूध का प्रयोग हुआ हो. विधि विधान से माता की पूजा करने के बाद यदि आप गाय के घी से बनी चीज़ों का भोग लगाते हैं तो माता प्रसन्न होती हैं और दुश्मनों की हार होती है. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए जो भी विधि विधान से मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं और उन्हें जीत अवश्य मिलती है.
ऐसे करें पूजा
चंद्रघंटा देवी की पूजा के लिए प्रातः काल स्नान करें, व्रत का संकल्प लें और तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें, थोड़ा चावल और चने की दाल भी ले सकते हैं और इसे लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में पहुंचकर पहले माता को जल चढ़ाएं और इसके बाद चावल और चने की दाल चढ़ाएं, चंद्रघंटा देवी को केसर और कमल का फूल विशेष रूप से अर्पित करें, इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं और वे हर मनोकामना पूरी करती है.