Free Food in Maha kumbh Mela 2025: सनातन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े समागमों में से एक महाकुंभ से पहले, सैकड़ों संगठन धार्मिक पुण्य के रूप में लाखों तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन परोसने की तैयारी कर रहे हैं. ये संगठन विशाल मेला मैदान में 'भंडारे' (सामुदायिक भोज) का आयोजन करेंगे, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन दिया जाएगा. कुछ संगठनों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, जबकि अन्य जल्द ही इन्हें शुरू करने वाले हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के खरगोन का मां रीवा फाउंडेशन भी "अनन्य अन्न क्षेत्र" नामक 24 घंटे के भंडारे की योजना बना रहा है. यह 45 दिवसीय आयोजन के दौरान तीर्थयात्रियों को प्रसाद परोसेगा.
प्रयागराज संभाग के आयुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, जनौर्त में होने वाले महाकुंभ में 8,000 से 10,000 संगठनों के भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें से सैकड़ों संगठन भंडारे और लंगर के माध्यम से मुफ्त भोजन की मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसे प्रमुख समूह इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए जाने जाते हैं. पंत ने यह भी बताया कि मेला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए रियायती दरों पर खाद्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सरकारी राशन की दुकानों की व्यवस्था की है.
आगे आए सैकड़ों संगठन
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (कुंभ) विवेक चतुर्वेदी ने प्रयागराज में कुंभ, महाकुंभ और माघ मेले के दौरान स्नान और दान के विशेष महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के दौरान सैकड़ों संगठन लाखों तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था करने के लिए आगे आते हैं. चतुर्वेदी ने कहा, "मेला मैदानों के अलावा, ये सामुदायिक भोज शहर के प्रमुख चौराहों, गली-मोहल्लों और गलियों तक फैले हुए हैं. उनकी सही संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि कई स्थानीय निवासी और संगठन सक्रिय रूप से इसमें भाग लेते हैं."
इन जगहों पर रहेगी मुफ्त भोजन की व्यवस्था
अखिल भारतीय पंचतेरह त्यागी (संतोष दास जी महाराज) ने 1 दिसंबर से दिगंबर अखाड़े के पास भंडारे में भोजन परोसना शुरू कर दिया है. महंत गोपाल दास ने कहा, "अब से लेकर महाकुंभ के अंत तक, हमारे यहां आने वाले सभी लोगों को मुफ्त भोजन परोसा जाएगा." इसी तरह सेक्टर 20 में जूना अखाड़े की भोजन सेवा 25 दिसंबर से शुरू होगी. श्री हिंगलाज मठ के मृत्युंजय पुरी महाराज ने बताया कि उनका भंडारा रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत सत्यगिरि ने पुष्टि की कि उनका भंडारा पहले से ही चालू है और पूरे महाकुंभ के दौरान जारी रहेगा. उन्होंने आश्वासन दिया, "यहां आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को मुफ्त और भरपूर भोजन मिलेगा." अयोध्या के रघुवंश सेवा संकल्प ट्रस्ट जैसे अन्य संगठन भी भंडारे लगा रहे हैं. राम वैदेही मंदिर के स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज ने कहा, "हमारा भंडारा ईश्वरीय इच्छा के अनुसार 24 घंटे संचालित होगा."
इसे भी पढ़ें- ‘सास ने गर्म करछुल से दागा, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर...', पांच के खिलाफ मामला दर्ज