विज्ञापन

डाइट में इन चीजों का सेवन ल‍िवर को रखेगा दुरुस्त, फायदे हजार

नियमित रूप से सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन ल‍िवर के लिए फायदेमंद होता है. वहीं ब्लैक और ग्रीन टी लीवर में एंजाइम और फैट के स्तर को बेहतर बनाकर रखता है.

डाइट में इन चीजों का सेवन ल‍िवर को रखेगा दुरुस्त, फायदे हजार
डाइट में इन चीजों का सेवन ल‍िवर को रखेगा दुरुस्त, फायदे हजार

Body Detox : ल‍िवर हमारे शरीर को चलाने के लिए जरूरी अंग है. ल‍िवर भोजन को पचाने, शरीर में रक्त का संचार करने, संक्रमण से लड़ने के साथ पोषक तत्वों का एक बड़ा स्रोत है. अगर कोई भी चीज आपके ल‍िवर के हेल्थ से समझौता करती है, तो यह अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है. इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है डाइट में क्या शामिल करने से ल‍िवर स्‍वस्‍थ रहेगा. पोषक तत्वों से भरपूर पत्तेदार सब्जियां आपके ल‍िवर के लिए अच्छी होती है. वहीं साग, शलजम, बीन्स, मटर और दूसरी सब्जियां ल‍िवर को मजबूत बनाये रखती हैं.

ब्रेकफास्ट में करें ये शामिल

नाश्ते में ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी को शामिल करने से आपका ल‍िवर मजबूत हो सकता है. वहीं, अखरोट और बादाम ल‍िवर को हेल्दी रखने में सहायक होता है. वहीं, जामुन में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो ल‍िवर को नुकसान पहुंचाने से बचाता है.

नॉनवेज वाले ये खाएं

आप अपने डाइट में दलिया, ओट्स, स्प्राउट्स के साथ मीठी चीजों को शामिल कर सकते हैं. इससे आपका ल‍िवर बेहतर तरीके से काम करता है. नॉन-वेज खाने वाले लोग अपनी डाइट में फैटी फिश को शामिल करके अपने लीवर को मजबूत रख सकते हैं. फैटी फिश ओमेगा-3 से भरपूर होता है, इससे ल‍िवर को कई तरीके से फायदे पंहुचता है.

जानिए पानी पीना कितना फायदेमंद

अंगूर, चुकंदर का जूस, आंवला जूस, एलोवेरा जूस का सेवन हमारे ल‍िवर की मजबूती के लिए जरूरी है. वहीं पानी ल‍िवर को ठीक रखने में काफी मददगार होता है. हल्दी में पाए जाने वाले तत्व ल‍िवर से जुड़े रोगों से लड़ने में सहायक होते हैं. वहीं, लहसुन का नियमित सेवन ल‍िवर को स्वस्थ बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें : 

• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका

• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

नियमित रूप से सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन ल‍िवर के लिए फायदेमंद होता है. वहीं ब्लैक और ग्रीन टी लीवर में एंजाइम और फैट के स्तर को बेहतर बनाकर रखता है.

ये भी पढ़ें : 

• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती

Disclaimer: ये जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Doctor की सलाह ज़रूर लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close