विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

Best Place To Visit In Chhattisgarh: ये जगह पर्यटकों की बन रही है पहली पसंद, जरूर करें विजिट

आज हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के उन जगहों के बारे में जिसने पर्यटकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. 

Best Place To Visit In Chhattisgarh: ये जगह पर्यटकों की बन रही है पहली पसंद, जरूर करें विजिट

Best Place To Visit In Chhattisgarh: जब देश में सबसे खूबसूरत राज्यों का नाम लिया जाता है, तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), मध्य प्रदेश (Madhyapradesh), राजस्थान (Rajasthan) आदि के अलावा छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) का नाम भी इसमें जरूर शामिल रहता है.असीम सम्पदा और हरियाली से भरपूर यह राज्य हर तरफ से विशाल वनों से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से ये आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में ऐसी कई मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं. इस राज्य में मौजूद वॉटरफॉल (Waterfall) की खूबसूरती को देखने के लिए सबसे ज़्यादा पर्यटक यहां पहुंचते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) की उन जगहों के बारे में जिसने पर्यटकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. 

चित्रकोट जलप्रपात 
छत्तीसगढ़ में कई सारे खूबसूरत जलप्रपात हैं, उनमें से एक है चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakoot Waterfall). इसे भारत का नियाग्रा फॉल्‍स के रूप में जाना जाता है. यह भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात है. यह इन्द्रावती नदी में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकोट जलप्रपात स्थित है. चित्रकोट जलप्रपात के पास ही एक मंदिर है जो शिव को समर्पित है.

मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला
छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा गांव मैनपाट (Mainpat) जिसे प्रकृति ने बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ नवाज़ा है, हरे भरे मैदान खूबसूरत झरने और आश्चर्य से भर देने वाले प्राकृतिक स्थल. मैनपाट सरगुजा जिले में विंध्य पर्वतमाला पर है जिसकी समुद्रतल से ऊंचाई लगभग साढ़े तीन हजार फीट है. यहां कई सारे पर्यटन स्थल है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते है. यहां का तापमान कम और सर्दियों में बर्फ़बारी होने की वजह से इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. 

ये भी पढ़े:Health Tips : अनार में छिपे है सेहत के कई राज, खून बढ़ाने के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी है फायदेमंद

चित्रधारा जलप्रपात
चित्रधारा जलप्रपात (Chitradhara Waterfall) बस्तर के जगदलपुर शहर से लगभग 19 किलोमीटर दूर पोटनार गांव के समीप स्थित है. इस झरने में खेतों का पानी आता है जो एक नाले का रूप लेकर एक बड़े खाई में गिरते हुए झरने का निर्माण करता है. यह एक मौसमी झरना है जो केवल बरसात के दिनों में पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस झरने की ऊंचाई लगभग 50 फीट है और चौड़ाई लगभग 100 मीटर है. झरने के आसपास पर्यटकों के लिए वाच टावर का निर्माण किया गया है जहां से आप झरने की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं.

भोरमदेव मंदिर
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चौरागांव में स्थित भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है. भोरमदेव मंदिर मैकल पर्वतसमूह के गोद में स्थित है, जिसके आसपास पेड़ पौधों की हरियाली खुशनुमा वातावरण का निर्माण करती है. यह मंदिर नागर शैली में निर्मित है. 

देवरानी जेठानी मंदिर
देवरानी-जेठानी मंदिर (Devrani - Jethani Temple) बिलासपुर से 29 किलोमीटर दूर मनियारी नदी के तट पर ताला क्षेत्र में अमेरि कापा नामक गांव में स्थित है. इस मंदिर की जानकारी 1878 में मेजर जनरल कनिंघम के सहयोगी जे डी वांगलर ने दिया था. यहां चौथी और 5वीं शताब्दी के मंदिर हैं, जिन्हें देवरानी-जेठानी मंदिर कहा जाता है. देवरानी-जेठानी मंदिरों में सबसे प्रसिद्ध छठी शताब्दी की रुद्र शिव प्रतिमा है जो यहां स्थित है. मंदिर में 7 फीट की ऊंचाई और 4 फीट की चौड़ाई वाली एक अद्भुत प्रतिमा है. इसका वजन लगभग 8 टन है. मंदिर से ज्यादा इस मूर्ति को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं.

ये भी पढ़े:Mobile Addiction: उठते ही मोबाइल इस्तेमाल करने की आदत पड़ सकती है भारी, जानिए नुकसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close