
Death due to corona infection in Kanker: कांकेर में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक कोंडागांव जिले के फरसगांव का रहने वाला था.कोरोना से संक्रमित होने के बाद युवक को इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. छत्तीसगढ़ में इस साल कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत हुई है.
इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी पोल खुल गई है. दरअसल, कांकेर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी तैयारी अब तक नहीं की है. वहीं मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए एक भी वार्ड नहीं बनाया गया है. हालांकि आननफानन में संक्रमित युवक को अस्पताल के पुराने कैदी वार्ड में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़े: Gwalior Fire: घर में लगी भीषण आग, मकान के अंदर सो रहे लोग आग की लपटों में घिरे, लाखों का सामान जलकर खाक