विज्ञापन

Chitrakoot : तीन माह से लापता थे दो सगे भाई, अब गोदावरी के जंगल में इस हालत में फंदे से लटके मिले कंकाल

Skeleton Found Hanging From Tree In Chitrakoo : गुप्त गोदावरी का जंगल घोर वन्य क्षेत्र के लिए जाना जाता है, इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो लापता सगे भाइयों के कंकाल पेड़ पर लटके हुए मिले. चित्रकूट पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Chitrakoot : तीन माह से लापता थे दो सगे भाई, अब गोदावरी के जंगल में इस हालत में फंदे से लटके मिले कंकाल

Chitrakoot Satna News :  सतना के चित्रकूट से बड़ी खबर सामने आई है. तीन माह से लापता भाइयों के शव गुप्त गोदावरी के घोर जंगलों में पेड़ से लटके हुए मिले हैं. कंकाल को देख पहली नजर में लोग हैरान रह गए. कंकाल की हड्डियां टूटकर कुछ जमीन पर बिखरी पाई गईं. फांसी के फंदे से दोनों शवों का लटका हुआ मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस ने कंकालों को नीचे उतारने के बाद पंचनामा के बाद शवों को पीएम के लिए रवाना किया है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका कि यह आत्महत्या है या फिर कुछ और.

28 जनवरी को अचानक दोनों लापता हो गए थे

मृतकों की शिनाख्त रामसखा यादव के दोनों पुत्र जितेंद्र यादव (18),  वीरेंद्र यादव (22) निवासी नई बस्ती के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दोनों भाई बीते 28 जनवरी को लापता हुए थे.बताया जाता है कि रामसखा यादव मूल रूप से बरौंधा थाना क्षेत्र के बहिलपुरवा के रहने वाले हैं. उनके बेटे सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत आने वाले नई बस्ती इलाके में रहकर पढ़ाई करते थे. बीते 28 जनवरी को अचानक दोनों लापता हो गए. वहीं, बुधवार की दोपहर उनका शव जंगल के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला.

सूख कर जमीन में गिरीं हड्डियां

दोनों युवकों के कंकाल पेड़ से लटके हुए थे. एक दूसरे से कुछ दूरी पर कंकाल लटके थे. कंकाल के कई पार्ट टूटकर जमीन पर गिर चुके थे. चित्रकूट थाना क्षेत्र के गुप्त गोदावरी मोड के आगे सतना मार्ग स्थित जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी  लाश मिलने से हड़कंप मच गया.  मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई है.

31 जनवरी को दर्ज हुई थी गुमशुदगी

बीते 28 जनवरी से गुम थे दोनों भाइयों के संबंध में परिजनों द्वारा थाना कोलगवां में 31 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करने के बाद काफी तलाश की गई. हालांकि, दोनों का कहीं पता नहीं चला. अब पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अगर यह मामला आत्महत्या का है तो इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है? कहीं दोनों का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे से तो नहीं लटकाया यह भी जांच का बिंदु है. चित्रकूट थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम के लिए शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा. उसके बाद ही स्थिति साफ होगी.

ये भी पढ़ें- Fire in District Hospital : मुरैना जिला अस्पताल में लगी आग, सर्जिकल बॉर्डों में भरा विषैला धुंआ, मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें- RDX से कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने जब जांच की तो सच्चाई जानकर रह गई हक्के-बक्के

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close