
कटनी: न्यू कटनी जंक्शन के आरओएस शेड में कार्यरत रेल कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जीआरपी को घटना की जानकारी दी. जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी को आया चक्कर, सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक मृतक देवेंद्र सिंह कारपेंटर के रूप में रेलवे में पदस्थ थे और वर्तमान में एनकेजे के आरओएच में स्टोर में डीजल फिलिंग का कार्य करते थे. देवेंद्र सिंह की कार्य के दौरान लूप लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई.

जीआरपी जांच में जुटी
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी कोमल चंद जैन से मिलिए, 13 साल की उम्र में कूद पड़े थे आजादी के आंदोलन में
घटना पर जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एनकेजे में कार्यरत रेलवे कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर स्टाफ को रवाना किया और वह खुद भी मौके पर पहुंची. मौके पर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.