
छिंदवाड़ा: चौरई के स्टेडियम ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मध्यप्रदेश गान के दौरान कर्मचारी चक्कर खाकर गिर पड़ा. कर्मचारी को आनन-फानन में साथी कर्मचारियों द्वारा निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस समय पर नही पहुंची तो उन्हें निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह में अचानक मंच पर गिरे मध्य प्रदेश के मंत्री, भेजा गया अस्पताल
जैसे ही 50 वर्षीय नजीम खान चक्कर खाकर गिरे उनके साथी कर्मचारियों ने एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस जब समय पर नहीं पहुंची तो उन्हें निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है.

सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी कोमल चंद जैन से मिलिए, 13 साल की उम्र में कूद पड़े थे आजादी के आंदोलन में
चौरई में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान ये हादसा हुआ. जिले के चौरई तहसील में स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चौरई क्षेत्र के विधायक सुजीत चौधरी, एसडीएम प्रभात मिश्रा, चौरई के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता पंडित रमेश दुबे समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.