
मध्यप्रदेश के कटनी नदी में 3 दिन पहले डूबे दो युवकों में से एक के शव को एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. नदी में नहाते समय, तेज़ बहाव में फंसने के कारण ये हादसा हुआ था. बताया जाता है कि कटनी जिले के कुठला थाना के बिलहरी चौकी अंतर्गत बड़ागांव निवासी 32 वर्षीय सुदामा यादव और 35 वर्षीय अनिल यादव घुघरा स्थित कटनी नदी में नहाने गए थें. नहाते समय सुदामा यादव नदी के तेज बहाव में फंस के बहने लगा, मित्र को नदी में बहता देख उसको बचाने के लिए अनिल यादव ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज़ बहाव के चलते, दोनों नदी में डूब गए.
सूचना लगते ही प्रशासन ने एसडीआरएफ और होमगर्ड्स के माध्यम से सर्चिंग अभियान शुरू करा दिया, लेकिन युवकों की तलाश नहीं कर पाएं. इसके बाद कलेक्टर ने जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया, एनडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए एक युवक सुदामा यादव के शव को खोज निकाला, जबकि दूसरे अन्य युवक के शव की तलाश जारी है.
)
अवि प्रसाद
NDRF टीम ने कड़ी मसक्क्त के बाद एक युवक के शव को नदी से खोज निकाला है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. बिलहरी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए सुदामा यादव के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज, मामले पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.