विज्ञापन

त्योहार के बीच तीन घरों के बुझ गए चिराग, रील बनाने के चक्कर में नदी में डूबे सागर के तीन युवक

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के गुंजोरा गांव में तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. ये युवक कोपरा नदी में नहाते समय मोबाइल पर रील बना रहे थे.

त्योहार के बीच तीन घरों के बुझ गए चिराग, रील बनाने के चक्कर में नदी में डूबे सागर के तीन युवक

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में त्योहार के बीच एक बड़ी ही दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले की नदी में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना तब हुई, जब वह रील बना रहे थे. रील बनाने के दौरान ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जब रील के शौक ने युवाओं को मौत के कुएं में धकेल दिया है. यह मामला गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के गुंजोरा गांव का है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

रील बनाते समय नदी में समा गए तीन दोस्त

जानकारी के अनुसार चार दोस्त एक साथ ग्राम बांदीपुरा से निकली कोपरा नदी में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान वे नहाते-नहाते मोबाइल पर रील भी बना रहे थे. तभी तीन युवक नदी के गहरे पानी में समा गए. बाहर खड़े उनके साथी ने उन्हें बचाने की कोशिश की और आसपास के लोगों को आवाज दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची तब तक देर हो चुकी थी.

मृतकों की पहचान

  • शिवम पिता सेवा बुंदेला (17)
  • रामराजा पिता वीरेंद्र बुंदेला (17)
  • शिवम पिता जगन्नाथ विश्वकर्मा (18)

SDRF ने किया रेस्क्यू, विधायक ने भेजी मदद

हादसे की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने तत्काल अपने पुत्र अभिषेक भार्गव को मौके पर भेजा. अभिषेक भार्गव ने घटना की सूचना SDRF टीम, थाना गढ़ाकोटा और रहली थाने को दी. SDRF दल व शासकीय अमले की मदद से स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला.

क्षेत्र में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

त्योहार के बीच इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. मृतकों के घरों में मातम पसरा है और परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close