
Railway Group D Vacancy: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेराजगार युवाओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway - ECR) ने अपरेंटिस के 1154 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1154 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 25 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2025
पदों का विवरण (डिवीजनवार)
- दानापुर डिवीजन: 675 पद
- धनबाद डिवीजन: 156 पद
- पं. दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन: 64 पद
- सोनपुर डिवीजन: 47 पद
- समस्तीपुर डिवीजन: 46 पद
- प्लांट डिपो/पं. दीनदयाल उपाध्याय: 29 पद
- कैरेज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत: 110 पद
- मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर: 27 पद
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली के तहत) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या प्रांतीय प्रमाणपत्र)
चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट सूची पर आधारित होगी.
- मेरिट सूची तैयार करने के लिए मैट्रिक (50% न्यूनतम अंकों के साथ) और आईटीआई में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा.
- मैट्रिक और आईटीआई को समान वेटेज दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- शुल्क राशि: ₹100/-
(भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, या अन्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
ऑनलाइन भुगतान से संबंधित लेन-देन शुल्क आवेदक को वहन करना होगा.)
यह भी पढ़ें- बंपर नौकरियां! सेमीकॉन इंडिया स्कीम से खुलेंगे जॉब्स के द्वार, सरकार ने कहा- 85 हजार रोजगार के अवसर आएंगे
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं.
- नए पंजीकरण के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पुष्टि पर्ची का प्रिंटआउट निकाल लें.
- अधिक जानकारी के लिए
- भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं.