विज्ञापन
Story ProgressBack

Surya Grahan 2024: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में भी लगेगा सूतक काल?

Solar Eclipse 2024: कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, जमैका समेत इन देशों में आज सूर्य ग्रहण दिखेगा. वहीं दक्षिण प्रशांत महासागर से ग्रहण की शुरुआत होगी. 

Read Time: 2 min
Surya Grahan 2024: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में भी लगेगा सूतक काल?

Solar Eclipse 2024: सोमवार, 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है. दरअसल, ये साल का पहला और पिछले 54 सालों में लगने वाला सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा और 4 मिनट 9 सेकेंड तक इन जगहों पर पूरी तरह से अंधेरा रहेगा. ये समय पिछले सूर्य ग्रहणों की तुलना में काफी लंबा है.

कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ? 

यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इसके अलावा कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, जमैका, फ्रेंच पोलिनेशिया, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, आयरलैंड, अटलांटिक और आर्कटिक में ये ग्रहण दिखेगा. वहीं दक्षिण प्रशांत महासागर से ग्रहण की शुरुआत होगी. 

ये भी पढ़े: CSK vs KKR: आज चेन्नई और कोलकता के बीच होगी भिड़ंत, जानें चेपॉक की पिच पर किसका होगा राज?

कब लगेगे सूर्य ग्रहण

भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक होगा. इस बार सूर्य ग्रहण 5 घंटे 10 मिनट तक रहेगा. वहीं 4 मिनट 9 सेकेंड तक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. 

जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तब चंद्रमा के बीच में होने से सूर्य की रोशनी अवरुद्ध हो जाती है. जिसके चलते पृथ्वी के कुछ हिस्सों में रोशनी बिल्कुल नहीं आ पाती और पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति में पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है.

ये भी पढ़े: MP के धनौरा से आज राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद, आदिवासी वोटर्स पर रहेगी नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close