विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा खुद का फैसला, अब नहीं मिलेगी सांसदों और विधायकों को कानूनी छूट, होगी कार्रवाई

Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 1998 के एक फैसले को पलटते हुए सांसदों और विधायकों पर वोट देने के लिए रिश्वत लेने को लेकर कहा कि ये संसदीय विशेषाधिकारों के तहत संरक्षण प्राप्त नहीं है. 

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा खुद का फैसला, अब नहीं मिलेगी सांसदों और विधायकों को कानूनी छूट, होगी कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अपना ही फैसला

Supreme Court on MP and MLA Immunity: भारत के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) ने सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट डालने के लिए रिश्वत लेने पर कानूनी संरक्षण (Legal Protection) के मामले में अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वोट के बदले नोट लेने वाले सांसदों और विधायकों को कानूनी संरक्षण नहीं दी जाएगी. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की संयुक्त बेंच ने ये फैसला सुनाया.

वोट फॉर नोट केस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जो जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करते हैं, उन्हें ना तो कानूनी संरक्षण मिलनी चाहिए और ना ही सियासी संरक्षण मिल सकता है.'

ये भी पढ़ें :- Delhi Budget: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, हर महीने इन महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे 1000 रूपये

पी. वी. नरसिम्हा राव केस का फैसला पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों पर अब वोट के बदले रिश्वत लेने का मुकदमा चलाया जा सकता है. बता दें कि 1998 के पी. वी. नरसिम्हा राव मामले का फैसला पलट दिया गया है. ऐसे में नोट के बदले सदन में वोट देने वाले सांसद और विधायक कानून के कटघरे में खड़े हो सकते है. 

भारतीय संसदीय कार्यप्रणाली को खत्म कर देगी रिश्वतखोरी

सीजेआई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी सासंद या विधायक कानूनी छूट का दावा नहीं कर सकता है क्योंकि दावा सदन के सामूहिक कामकाज से जुड़ा है. अनुच्छेद 105 विचार-विमर्श के लिए एक माहौल बनाए रखने का प्रयास करता है.

ये भी पढ़ें :- Rewa में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, राम मंदिर को किया जाएगा समर्पित, जानें इसकी खासियत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close