Scam in Government College: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज (Government College) में गांव की बेटी योजना में हुए फर्जीवाड़े (Gaon ki Beti Yojana Scam) की जांच करने लिए जिला प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जांच टीम ने पहले दिन के कुछ घंटों की जांच में ही 95 फर्जी खातों में लगभग डेढ़ करोड़ राशि हस्तांतरित करने का मामला पकड़ा है. एजी एमपी ग्वालियर ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग आयुक्त, बैतूल कलेक्टर और प्रिंसिपल जयवंती हक्सर कॉलेज को लिखे पत्र के बाद शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को इस पूरे फर्जीवाड़े की भनक लगी.
प्रिंसिपल ने कमरे को करा दिया सील
जैसे ही फर्जीवाड़े की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को लगी, उसने उन दो कमरों को सील करवा दिया, जिसमें गांव की बेटी योजना संचालित होती और इससे जुड़े दस्तावेज रखे हुए थे. आज सोमवार को कलेक्टर को जिला ट्रेजरार ऑफिसर के नतृत्व में पांच सदस्यीय दल को जांच के लिए कॉलेज भेजा गया. जांच, टीम ने प्रारंभिक जांच में 95 फर्जी खातों में एक करोड़ 44 लाख 65 हजार रुपये राशि के ट्रांसफर किए जाने का मामला पकड़ लिया था.
ये भी पढ़ें :- Elephant Attack: शौच करने घर से बाहर निकला था किसान, हाथी के पैर के नीचे आकर हुई मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
एक हफ्ते में पूरी होगी जांच
जांच दल के मुताबिक, भ्रष्टाचार के इस मामले में एक सप्ताह के अंदर पूरी जांच कर रिपोर्ट नर्मदापुरम संभागायुक्त को सौंपी जाएगी. फिलहाल, जांच जारी है और अभी सीलबंद किए गए कमरों का अवलोकन भी बाकी है.
ये भी पढ़ें :- Maihar News: विधायक से भिड़ना जिला पंचायत सदस्य को पड़ा भारी, परिवार पर बिजली विभाग ने निकाली थी 1.80 लाख रुपये की रिकवरी