Scuffle in Parliament: संसद में हुई कथित धक्का-मुक्की के बाद के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए. शिवराज ने कहा कि संसद के बाहर राहुल गांधी गुंड्डे जैसा व्यवहार कर रहे थे. उन्होंने वहां धक्का-मुक्की की. शिवराज ने पूछा कि क्या अब संसद में तर्क-वितर्क की जगह पर बाहुबल का इस्तेमाल होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जबरन हमारे सांसदों के बीच घुसे. उन्होंने जानबूझकर मकर द्वार से गए.कांग्रेस सांसद दूसरे द्वार से जा सकते थे. उनके व्यवहार को देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं हैं.
दरअसल आज सुबह संसद में हुए कथित धक्का मुक्की कांड के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देने के साथ-साथ बीजेपी पर आरोप भी लगाए. इसी के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर के साथ शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने पूछा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि खड़गे जी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों किया? इसके बाद शिवराज सिंह ने पूरी घटना ब्यौरा दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमारे सांसदों ने शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी. उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी गुंड्डे जैसा व्यवहार कर रहे थे.उन्होंने वहां धक्का-मुक्की की.हमारे वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उन्हें सिर पर चोट लगी.वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है.हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक ने जो कुछ भी कहा, हम उससे भी दुखी हैं.उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इसकी शिकायत की है. उनके साथ अनुचित दुर्व्यवहार किया गया. सभापति ने बताया कि वह रोते हुए उनके पास पहुंचीं थीं.
शिवराज ने कहा कि मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है. लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया. जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?