विज्ञापन

BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?

Parliament Winter Session 2024: संसद में धक्का-मुक्की के मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "हमारे 2 सांसदों को गंभीर चोटें लगी हैं. 4-5 सांसदों ने आकर शिकायत दर्ज कराई है. मकर द्वार पर आज BJP-NDA सांसदों ने पहली बार प्रदर्शन किया. इनको (विपक्ष) लगा ये उनकी जागीर है. वे भीड़ को चीरते हुए आए. विपक्ष के नेता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए."

BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?
Pratap Chandra Sarangi: संसद में बीजेपी सांसद घायल

Parliament Winter Session: संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है. वहीं विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए. संसद में टकराव की स्थिति के चलते बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत राम मनोहर लोहिया के आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने प्रवेश द्वार पर हुए टकराव के चलते धक्का मारा. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

सारंगी ने कहा राहुल ने धक्का दिया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा,  "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया...मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..."

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रताप सारंगी को गहरी चोट लगी है, ब्लीडिंग बंद नहीं हुई और मुकेश राजपूत सेमी कॉन्शियस हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी हताशा को दर्शाता है. यह कहना गलत है कि विपक्षी सांसदों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, वह की जाएगी. केस दर्ज कराया जाएगा.

संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं : किरेन रिजीजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, "आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था. राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है. संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है...राहुल गांधी ने भाजपा के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया. राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं. मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है. हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है."

हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे. ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया. उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं."

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सारंगी जी घायल हैं, उनके सिर से ब्लीडिंग हो रही थी, उनकी आंख के पास टांके लगाए गए हैं. अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुकेश राजपुरोहित जी भी यहां एडमिट हैं, घबराहट हो रही है, बीपी बढ़ा हुआ है और सारंगी जी को भी देखकर मन पीढ़ा से भर गया.

संसद के इतिहास का ये काला दिन है, मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई, लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया, कलंकित कर दिया गया. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. अब मुझे समझ नहीं आता है कि राहुल गांधी ऐसी गुंडागर्दी करेंगे, धक्का-मुक्की करेंगे, सांसदों को पीटा जाएगा. ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखा नहीं गया. अगर महाराष्ट्र और हरियाणा में हार गए तो खीज, संसद के अंदर क्यों उतार रहे हैं.

Rahul Gandhi के खिलाफ विवादित बयान, अब BJP नेताओं के खिलाफ MP में कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR

राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पीकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मकर द्वार के पास बीजेपी के सांसदों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिसके चलते उन्हें घुटनों में चोट आई है. खरगे ने इस मामले में स्पीकर से जांच करने का आग्रह किया है.

कौन हैं सारंगी?

प्रताप चंद्र सारंगी का जन्म 4 जनवरी 1955 को बालासोर जिले के नीलगिरि गांव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम गोबिंदा चंद्र सारंगी था. नीलगिरि के फकीर कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री ली है. बचपन से ही उनका रूझान आध्यात्म की तरफ था. साधु बनने के लिए कई बार रामकृष्ण मठ गए. वहां से उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि उनकी मां जिंदा हैं, उन्हें उनकी सेवा करनी चाहिए. अपनी मां के निधन के बाद से सारंगी अकेले रहते हैं.

इसके बाद सारंगी समाज सेवा से जुड़ गए.अविवाहित सारंगी को अक्सर साइकिल पर घूमते हुए देखा जा सकता है.सारंगी मिट्टी से बने घर में रहते हैं.शुरुआत में वो गांवों में लोगों को राम और रामायण की कथा सुनाते थे.इस काम से सारंगी ने काफी नाम कमाया. लोग उन्हें प्यार से 'नाना' कहते हैं. उन्होंन 80 के दशक में कई एकल (एक शिक्षक वाले)विद्यालय खोले थे. ये एकल शिक्षक विद्यालय, कक्षा तीन या पांच तक के छात्रों को पढ़ाते थे. इसे उसी गांव के पढ़े-लिखे युवा चलाते थे.इन शिक्षकों का वेतन गांव में चंदा करके वसूला जाता था. 

सारंगी शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल  में भी काम किया है.वो बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए. वे 2004 और 2009 में नीलगिरि से दो बार विधायक चुने गए थे.

बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बालासोर लोकसभा सीट से मैदान में उतरा. इस चुनाव में सारंगी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में एक बार फिर सारंगी पर भरोसा जताया. इस बार वो अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने इस बीजेडी के उम्मीदवार रबींद्र कुमार जेना को 12 हजार 956 वोटों से मात दी. इसके बाद उन्हें नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

बीजेपी ने सारंगी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भरोसा जताया. सारंगी ने एक बार फिर बालासोर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. सारंगी ने इस मुकाबले में बीजेडी की लेखाश्री सामंतसिंघर को एक लाख 47 हजार 156 वोटों से हराया था. सारंगी को कुल 5 लाख 63 हजार 865 और सामंतसिंघर को कुल चार लाख 16 हजार 709 वोट मिले थे. सारंगी ने अपने चुनाव हलफनामे में कुल 49 लाख 60 हजार की संपत्ति की घोषणा की है. उनके ऊपर  नौ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: जल्द होगा फील्ड ट्रायल, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने लोक सभा में यह कहा...

यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर का कर दिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन

यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas Jayanti: सीएम साय ने सतनामी समाज के लिए किया बड़ा ऐलान, अब इस कीमत पर मिलेगी जमीन

यह भी पढ़ें : MP में UCC पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच रार, जानिए किसने क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close