Guna Women Hockey Championship: मध्य प्रदेश महिला हॉकी चैंपियनशिप (Madhya Pradesh Women Senior Hockey Championship) का आयोजन समाप्त हो गया है. संजय गांधी हॉकी स्टेडियम (Sanjay Gandhi Hockey Stadium) में बुधवार को मध्यप्रदेश महिला सीनियर राज्य हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और मंदसौर (Gwalior and Mandsaur) के बीच खेला गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद थे. इस फाइनल मैच में ग्वालियर ने 5-0 की शानदार जीत हासिल की.
मंदसौर का नहीं खुला खाता
फाइनल मैच में ग्वालियर की टीम ने मंदसौर की टीम पर 5-0 से जीत हासिल की. पहला गोल ग्वालियर की तरफ से 25वें मिनिट में रितिका सिंह ने किया. अंजली ने दो, सविता एवं भूमिका ने एक-एक गोल दागा. जबकि, मंदसौर की टीम कई बार प्रयास करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाई. इसमें ग्वालियर के खिलाड़ियों का डिफेंस शानदार देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :- ग्वालियर से White Tiger को लाया गया मुकुंदपुर, जानें इसे लाना क्यों था जरूरी ?
अर्जुन अवॉर्डी ने बताया अपना अनुभव
कार्यक्रम में अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद ,अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी और अध्यक्ष अरविंद धाकड़ मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर अशोक ध्यानचंद ने कहा, 'मैं जब गुना आता हूं तो मुझे एक अलग आनंद की अनुभूति होती है. मैंने गुना में शास्त्री हॉकी प्रतियोगिता में एवं भारत फ्रांस हॉकी टेस्ट में गुना के पावन धरती 1973 में हॉकी खेली थी. उस समय के खिलाड़ियों को गुना के मैदान पर देखता हूं, तो मेरा मन रोमांचित हो उठता है.'