![सैफ अली खान ने उस हमले वाली रात पर बयां किया दर्द, कहा-'वो शख्स जेह के बेड..' सैफ अली खान ने उस हमले वाली रात पर बयां किया दर्द, कहा-'वो शख्स जेह के बेड..'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/s8gvj5u8_s1_625x300_10_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीते महीने एक शख्स ने जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां उनकी सर्जरी की गई. सैफ अली खान को 5 दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया. जहां यह खबर आने के बाद एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए थे. बीते दिनों से इस केस से जुड़ी कई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने उस खौफनाक रात के बारे में अपना दर्द बयां किया है और काफी कुछ कहा है.
सैफ अली खान ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने उस रात के बारे में बताते हुए कहा कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) डिनर के लिए बाहर गई हुई थीं और वह घर पर अकेले थे. जब वह घर वापस आईं तो दोनों के बीच कुछ देर के लिए बात हुई फिर सोने चले गए थे. कुछ समय बाद हाउस हेल्प आई और डरते हुए बोली कि घर में कोई घुस आया है. मुझे ठीक से याद नहीं लेकिन शायद 2 बजे का समय था. जब मैं कमरे में गया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. मैंने देखा कि एक शख्स हाथ में दो स्टिक्स लेकर जेह के बेड पर है और वह स्टिक्स असल में हैक्सा ब्लेड थे. उसके दोनों हाथों में चाकू और चेहरे पर मास्क था फिर मैंने उसको जाकर सीधे दबोच लिया और नीचे गिरा दिया. हमारे बीच काफी हाथापाई भी हुई, इसके बाद उसने जोर से मेरी पीठ पर वार किया.
करीना कपूर ने ये कहा
सैफ ने आगे बताया कि इस घटना के बाद करीना कपूर दोनों बच्चों के साथ दूसरे कमरे में चली गई थीं. इस हमले के बाद उनकी आंखों में आंसू थे. इसके बावजूद वह काफी मजबूती से खड़ी रहीं. जब करीना कपूर ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो वह उनके पास दौड़कर आईं और उनकी आंखों में चिंता साफ-साफ दिख रही थी. वहीं करीना कपूर ने कांपते हुए सैफ से कहा कि तुम ठीक हो? इस बात पर उन्होंने कहा मैं ठीक हूं बेबो, चिंता मत करो. इसके बाद सैफ अली खान ने बताया कि करीना कपूर लगातार मदद के लिए कॉल करती रहीं.
ये भी पढ़े: आ गया प्रकाश झा वाली 'आश्रम-4' की रिलीज पर अपडेट, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी