सोमवार, 1 जुलाई को संसद में चल रहे सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू को हिंसक कहने वाले बयान पर हंगामा हो गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी राहुल गांधी का विरोध के बयान पर ऐतराज जताया. जिस वक्त राहुल बोल रहे थे, तभी अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच ही खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है.
राहुल ने बयान बाद लोकसभा में हंगामा
दरअसल, लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान की कॉपी हाथ में लेकर बहस की शुरूआत की और संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. इतना ही नहीं बहस के दौरान राहुल ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक खड़े हो गए और विरोध जताते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.
राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा?
बहस के दौरान राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिव जी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत... करते हैं. इसी के बाद संसद भवन में हंगामा मच गया. राहुल ने आगे कहा, 'हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए, सत्य हमारा प्रतीक है.'
इस दौरान संसद भवन में मौजूद सभी सांसद राहुल गांधी के इस बयान का विरोध करते रहे.
इसके बाद पीएम मोदी अचानक खड़ा हो जाते हैं और कहते हैं, 'यह विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है.'
#WATCH | Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "Abhayamudra is the symbol of Congress...The Abhayamudra is the gesture of fearlessness, is the gesture of reassurance and safety, which dispels fear and accords divine protection and bliss in Hinduism, Islam,… pic.twitter.com/ZTIVAOduRb
— ANI (@ANI) July 1, 2024
अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान का किया विरोध
इसके बाद भूपेंद्र यादव और फिर गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हैं. वो कहते हैं, शोर शराबा कर के इसे छिपाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं. इस देश में शायद इनको पता नहीं है, लेकिन करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं. क्या वो सभी लोग हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए.'
ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने कहा- 'खुद को हिंदू कहने वाले करते हैं 'हिंसा', नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद सदन में हंगामा