देश में लोकसभा के चुनाव (Loksabha Election) के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं. अभी तीन चरणों की वोटिंग बची हुई है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस ऐतिहासिक चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इन चुनावों के बीच एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने PM मोदी के साथ इंटरव्यू किया. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी मुद्दों पर विस्तार से बात की. PM मोदी ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक, सभी मुद्दों पर विस्तार से अपनी राय रखी.
#PMModiOnNDTV । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का ऐतिहासिक चुनाव. कैसा होगा भारत का भावी इतिहास?
— NDTV India (@ndtvindia) May 18, 2024
NDTV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का #MegaExclusive इंटरव्यू, एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ
📅 19 मई
⏰रात 8 बजे
📺NDTV इंडिया@sanjaypugalia | @NarendraModi pic.twitter.com/PlNN6KRmZz
बीजेपी बनाएगी नया रिकॉर्ड
इस EXCLUSIVE इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार पर भरोसा है. आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाजा है, जनता को सरकार के प्रति भरोसा है. PM मोदी ने कहा इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है.
कैसा होगा भविष्य का भारत?
PM मोदी से पूछा गया कैसा होगा भविष्य का भारत? देश की आर्थिक रफ्तार आने वाले दिनों में कैसी रहेगी? इसके लिए क्या विजन है? इसके साथ ही चुनाव में बीजेपी अपने 400 पार के मिशन की तरफ कितना बढ़ गई है? उनसे और भी कई सवाल पूछे गए. इसके जवाब में पीएम मोदी ने क्या - क्या कहा इसके लिए आपको रविवार की रात 8 बजे NDTV न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia देखना होगा.
#PMModiOnNDTV । NDTV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का #MegaExclusive इंटरव्यू, एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ कल रात 8 बजे @sanjaypugalia | @NarendraModi pic.twitter.com/QZncOqrdHK
— NDTV India (@ndtvindia) May 18, 2024
रविवार 8 बजे आएगा इंटरव्यू
जी हां NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इस इंटरव्यू का एनडीटीवी के दर्शकों के साथ देश के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रविवार की रात 8 बजे सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा. आप सभी इस इंटरव्यू को हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. साथ ही आप हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.
सबसे अलग होगा ये इंटरव्यू
पीएम मोदी का ये इंटरव्यू अब तक का सबसे अलग और व्यापक होगा, साथ ही भविष्य के भारत की झलक दिखलाएगा. अर्थव्यवस्था, राजनीति, कूटनीति- ग्लोबल से लोकल, हर मुद्दे पर बेझिझक पूछे गए देश के सवालों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देते हुए दिखाई देंगे.