PM Narendra Modi Exclusive Interview: देश में 18 वां लोकसभा चुनाव हो रहा है और चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इस बीच PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)ने NDTV को दिए Exclusive Interview में तमाम मुद्दों पर तफ्सील से बात की है. NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए इंटरव्यू में चुनावी सरगर्मी के बीच भी वे बेहद शांत दिखे. उन्होंने कहा- मैं टुकड़ों में नहीं सोचता. मैं सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए काम नहीं करता और बड़ा कॉप्रिहेन्सिव और इंटिग्रेटिड अप्रोच रखता हूं.मेरे मन में साफ है कि यह समय हमारा है.यह भारत का समय है और अब हमको मौका छोड़ना नहीं चाहिए.
#PMModiOnNDTV | "ये भारत का समय है और हमें मौका नहीं छोड़ना चाहिए" : PM @NarendraModi
— NDTV India (@ndtvindia) May 19, 2024
देखें LIVE - https://t.co/1LF53U21AI@sanjaypugalia | #NDTVMegaExclusive | #ElectionsWithNDTV | #चुनाव_मतलब_NDTV pic.twitter.com/kBONq5CMSJ
दरअसल पीएम मोदी से पूछा गया था कि मोदी युग के तीसरे अध्याय में किसकी झलक मिलेगी? आप 2047 की बात तो करते ही हैं लेकिन क्या इस बार आपका गवर्नेंस में ज्यादा बड़ा फोकस रहेगा? इसी के जवाब में पीएम मोदी ने विस्तार से अपना विजन रखा. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के जीवन में कुछ टर्निंग प्वाइंट आते हैं. अगर हम उसे पकड़ लेते हैं तो ही हमें फायदा होता है.
उन्होंने इसे समझाते हुए बताया कि जैसे किसी आम शख्स का जन्मदिन आता है तो उसका उत्साह बढ़ जाता है ठीक उसी तरह जब हमारा देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा था तब मेरे मन में आजादी के 100 साल का सवाल था. मैं ये सोच रहा था जब हम अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेंगे तब हम क्या करेंगे? हम अपनी संसद को कहां लेकर जाएंगे? उन्होंने उदाहरण भी दिया...मसलन पिछले दिनों RBI ने अपनी स्थापना के 90 साल पूरे किए तो मैंने उनसे पूछा कि जब रिजर्व बैंक 100 साल का होगा तो क्या करेगा? पीएम मोदी ने बताया कि हमने 2047 यानी जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा तब का प्लान तैयार कर लिया है. पीएम ने कहा कि इसके लिए हमने लाखों लोगों से इनपुट लिए हैं. इसमें लाखों युवा के साथ-साथ मंत्रियों, सचिवों और विशेषज्ञों के सुझाव भी शामिल हैं. इसी के आधार पर हमने प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी ने बताया ठीक उसी तरह मैंने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 125 दिनों का भी खाका तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी को बताया झूठा, जानें क्या है मामला?