Palak Muchhal on her fund raiser: मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर पलक मुछाल ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इस बार उन्होंने गायिकी में नहीं बल्कि सेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है. जिसकी जानकारी खुद पलक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपनी गायकी जादू बिखेरनी वाली यह सिंगर "पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन" नाम की एक चैरिटी संगठन की मालिक भी हैं. यह संस्था उन बच्चों की मदद करती है जो हार्ट की बीमारी से पीड़ित रहते हैं. अब तक पलक के प्रयासों से 3000 जिंदगियों को बचाया जा चुका है. उन्होंने 3000 हार्ट सर्जरी में मदद की है.
पहले देखिए 3000वीं सर्जरी का वीडियो
And 3000 LIVES SAVED! ♥️
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 11, 2024
Thank you for your prayers for Alok! The surgery went successfully and he is absolutely fine now! 🙏🏻#SavingLittleHearts pic.twitter.com/AH6BROpMqV
पलक ने 11 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, यह वीडियो आलोक साहू की सर्जरी का था. इसके कैप्शन में पलक ने लिखा कि, '3000 लोगों की जान बच गई. आलोक के लिए आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सर्जरी सक्सेसफुल रही है. और अब वह बिल्कुल ठीक है.'
Praying for the surgery to go well! Praying for a new and healthy life! 🙏🏻#3000LivesSaved pic.twitter.com/cLPstENjbq
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 11, 2024
ऐसी रही आलोक के साथ ट्यूनिंग
Meet Alok, my “3000th” angel ♥️
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 9, 2024
, the 3000th number of life to be saved through my mission of Saving Little Hearts.
His surgery is due on the 11th June.
Please pray for him! 🙏🏻 pic.twitter.com/oMJKI7rww4
सर्जरी के पहले का वीडियो देखिए
Feeling overwhelmed! 😇#3000LivesSaved ♥️#SavingLittleHearts pic.twitter.com/8L6O6R19jj
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) June 10, 2024
पहल को बनाया मिशन
पलक मुछाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये जो सेवा कार्य उन्होंने शुरु किया था वह एक पहल पर था जोकि अब मिशन में तब्दील हो चुका है. पलक को इस कार्य के लिए अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3000 सर्जरी करा चुकी पलक को अभी 400 और बच्चों का इलाज कराना है, ये वेटिंग में हैं. पलक का कहना है कि मेरा हर कॉन्सर्ट इन बच्चों की हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है. वहीं जिन बच्चों की सर्जरी होनी है वो बच्चे इंतजार करते हैं कि पलक दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: CM मोहन की कैबिनेट बैठक पर PCC चीफ का तंज, कहा-लाडली बहना से किया गया वादा अधूरा
यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone
यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2024: शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियां पूरी, CM ने कहा उज्जैन में विशेष आयोजन
यह भी पढ़ें : USA vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs अमेरिका, Team India के खिलाफ अपने ही ये प्लेयर्स होंगे सामने
यह भी देखिए : Palak Muchhal की परफॉर्मेंस