विज्ञापन

High Level Meeting: राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बनाई नजर, कर्मियों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा 

High Level Meeting : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद राजस्थान में हाई लेवल की मीटिंग हुई. महाराष्ट्र के सीएम ने भी आज आपात बैठक बुलाई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. 

High Level Meeting: राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बनाई नजर, कर्मियों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा 

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति के बीच राज्यों के मुख्यमंत्री वर्तमान हालात पर नजर बनाए हुए हैं. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की बुलाई. इस बैठक में राज्य सरकार के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए गए. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है.  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और  और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

कर्मियों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आधिकारिक एक्स हैंडल से बैठक की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सीमा पर उत्पन्न हुई तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर, प्रदेशभर विशेषकर सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी राजकीय कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के संबंध में भी निर्देश दिए हैं. 

पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की गतिविधियों और ब्लैकआउट के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने इन क्षेत्रों को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया है. पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन को आपसी समन्वय से चौबीस घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है और आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."संभावित आपात स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है. साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है. शुक्रवार दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आंकलन करना और राज्य भर में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना है.

ये भी पढ़ें भारत और पाकिस्तान के बीच में हम नहीं पड़ेंगे... दो देशों के तनाव के बीच अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति का आया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close