विज्ञापन

नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में 7.0 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी किया गया महसूस

Earthquake in India: बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6:40 बजे पर धरती कांपने लगी.

नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में 7.0 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी किया गया महसूस

Earthquake: नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में आज सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुबह 1 बजकर 5 मिनट 18 सेकेंड (UTC) पर 7.0 तीव्रता का यह भूकंप आया. इसका असर भारत के बिहार और असम तक देखा गया है. इन भूकंप के झटकों से पटना और असम भी हिल गया. हालांकि इस भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे रहा. यह करीब 10 किमी की गहराई में दर्ज किया गया.

यहां महसूस हुए भूकंप के झटके?

नेपाल के लोबुचे में 7.1 तीव्रता का भूकंप

बिहार में पटना, समस्तीपुर, मोतिहारी समेत कई जगहों पर भूकंप का असर

पश्चिम बंगाल में भी हिली धरती

भूकंप का असर असम में भी देखा गया.

5 सेकेंड तक हिलती रही धरती

बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. समस्तीपुर, मोतिहारी समेत कई इलाकों में सुबह 6:40 बजे धरती कांपने लगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार में करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. भूकंप इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान की कई खबर सामने नहीं आई है.

भूकंप की कितनी तीव्रता खतरनाक?

0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप सिर्फ सीज्मोग्राफ से पता चलता है.

2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का हिलती है.

3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर ऐसा लगता है कि कोई भारी वाहन नजदीक से गुजरा. 

4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर दीवारों पर कांच की खिड़कियां टूट सकती हैं.

5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिलने लगता है. 

6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है.

7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं और जमीन के अंदर पाइप भी फट जाते हैं.

8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारत और बड़े पुल भी गिर जाते हैं. 

9 और इससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही मच जाती है. 

ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close