
Earthquake in Delhi-NCR: इस वक्त की एक बड़ी खबर है. दिल्ली-NCR में भकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों- दफ्तरों से बाहर निकल गए. लोगों में दहशत का माहौल है.
अचानक कांपी धरती
गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर जोरदार भूकंप आया. यहां अचानक धरती कांपने लगी. भूकंप की तीव्रता अनुमानित 4.4 मापी गई है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन जैसे ये तेज झटके महसूस हुए लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला.
दिल्ली में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। pic.twitter.com/UPM9SJ0Vev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
10 KM गहराई में था
जानकारी के मुताबिक भूकंप 10 किमी.की गहराई में था.भूकंप का केंद्र दिल्ली से 51 किमी. दूर हरियाणा के झज्जर में था. इससे पहले, 17 फरवरी को दिल्ली और पूरे एनसीआर में सोमवार सुबह 5:36 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जो लोग सो रहे थे, उनकी नींद टूट गई, और जो जाग रहे थे, वे दहशत में आ गए. लोगों ने तत्काल अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली और कुछ समय तक बाहर ही रुके रहे. भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...
ये है कारण
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है. ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं. इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकती हैं. ऐसे में, नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है, तो भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें Direct Dil Se : घूंघट से ऐसे ले ली आजादी... CG महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताए रोचक किस्से