विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

PM Modi ने राहुल गांधी को जिस किताब को पढ़ने की दी है सलाह, जानिए- कितनी है उसकी कीमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंगलवार को राहुल गांधी पर इशारों-इशारों जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने विदेश नीति को समझने के लिए अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ ब्रूस रीडेल की किताब पढ़ने की सलाह दी. जानें, उस किताब की कितनी कीमत है?

PM Modi ने राहुल गांधी को जिस किताब को पढ़ने की दी है सलाह,   जानिए- कितनी है उसकी कीमत

Prime minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में इशारों-इशारों में जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की विदेश नीति की समझ पर भी सवाल उठाए. साथ ही लगे हाथ उन्होंने राहुल गांधी को विदेश नीति के मामले में अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ ब्रूस रीडेल की किताब 'जेएफके फॉरगॉटेन क्राइसिस' पढ़ने की सलाह दी.

पीएम मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को नहीं बुलाने और इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की यूएस दौरे पर राहुल गांधी की ओर से आलोचना करने के मामले की ओर इशारा कर राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विदेश नीति को समझने के लिए अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ ब्रूस रीडेल की किताब 'जेएफके फॉरगॉटेन क्राइसिस' पढ़ने की सलाह दी.

राहुल को सलाह देते हुए पीएम ने कही ये बात

इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी की ओर  इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी को वास्तव में विदेश नीति में दिलचस्पी है... तो उन्हें 'जेएफके फॉरगॉटेन क्राइसिस' पढ़ना चाहिए. यह किताब एक विदेश नीति विद्वान द्वारा लिखी गई थी (और) इसमें भारत के पहले प्रधान मंत्री का उल्लेख है, जिनके पास विदेश मामलों का भी प्रभार था.

यह भी पढ़ें- Union Budget 2025: इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- विदेश नीति को समझना है तो पढ़ें ये किताब

1364  रुपये है किताब की कीमत

प्रधानमंत्री की ओर से राहुल गांधी को पीएम मोदी ने जिस किताब को पढ़ने की सलाह दी है. उसकी कीमत अमेजन पर 1364 रुपये है.  वहीं, इसकी ई-बुक मात्र 335 रुपये में उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें- नारियल उत्पादन में भारत बना दुनिया में नंबर वन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज बोले-पीएम मोदी के इस कदम से मिली ये सफलता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close