Jalgaon News : महाराष्ट्र के जलगांव से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भीषण रेल हादसा हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पचोरा स्टेशन के पास हादसा हुआ. यहां ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस से छलांग लगा दी. इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
हादसा कैसे हुआ ?
ये हादसा तब हुआ जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों में आग लगने की अफवाह फैल गई. घबराए यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रैक पर उतरकर भागने लगे. तभी दूसरी तरफ से तेज गति में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींच दी और ट्रेन रुक गई.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ. स्वनिल ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में 'ACP' यानी अलार्म चेन पुलिंग की गई थी. हालांकि, चेन पुलिंग का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारी और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ट्रेन में आग की फैली थी अफवाह..
— NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2025
जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैली. डरे हुए पैसेंजर्स ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगाई. दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने पैसेंजर्स को रौंदा.#BREAKING pic.twitter.com/vQVwh0LigB
ट्रेन में फैली आग लगने की अफवाह
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें :
• Indian Railways : अगर ट्रेन में खो जाए सामान तो कैसे मिलेगा ?
• यात्रियों के लिए खतरा ! ट्रेन में इस तरह होती थी लाखों की चोरी
• यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है आदमी
• Indian Railway: जान लें तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय...ये है रेलवे का नियम
जलगांव SP ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.