विज्ञापन

Drug Trafficking: महाराष्ट्र की 'ड्रग्स क्वीन' सबीना हुई गिरफ्तार, 22.33 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद

Mumbai Drug Trafficking News: डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट एक को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है. सूचना के आधार पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपये नकद बरामद हुए.

Drug Trafficking: महाराष्ट्र की 'ड्रग्स क्वीन' सबीना हुई गिरफ्तार, 22.33 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद

Drug Trafficking News: मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में क्राइम ब्रांच को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, 'ड्रग्स क्वीन' के नाम से कुख्यात सबीना शेख को क्राइम ब्रांच ने 22.33 करोड़ रुपये की कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.  

मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) की इस कार्रवाई में कुल 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ऐसे की गई कार्रवाई

डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट एक को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है. सूचना के आधार पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपये नकद बरामद हुए. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 17.74 करोड़ रुपये आंकी गई है.

नाइजीरियाई नागरिक भी गिरफ्तार

सबीना की गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन आगे बढ़ाई गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. सबीना की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को भी गिरफ्तार किया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत 3.90 करोड़ रुपये) और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने वसई के एवरशाइन नगर से एक विदेशी महिला क्रिस्टाबेल एनजेई को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से 64.98 लाख रुपये की कोकीन, भारतीय मुद्रा और अमेरिकन डॉलर बरामद की गई. क्रिस्टाबेल एनजेई के बारे में पता चला कि वह कैमरून की नागरिक है. पुलिस उसके कागजातों की जांच कर रही है. इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उसके पास वैध कागजात हैं, या नहीं.

दूर-दूर तक फैला है ड्रग्स का ये नेटवर्क

पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, इवेंट्स और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी. सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है. वह भारतीय नागरिक होने के कारण बिना शक के बड़े नेटवर्क को संभालती थी और विदेशी सप्लायर्स के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसी वजह से उसे "ड्रग्स क्वीन" कहा जाता है.

 यह भी पढ़ें- Sai Cabinet Meeting में लिए गए कई अहम फैसले, अब व्यावसायिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को  Exam देने के बाद वापस की जाएगी फीस

क्राइम ब्रांच ने सबीना और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी), 21(सी), 22(सी), और 29 के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

 यह भी पढ़ें- MP Politics: एमपी में भाजपा को लगा बड़ा झटका, अपने सैकड़ों समर्थकों संग नंदराम कुशवाहा ने थामा कांग्रेस का दामन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close