PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को संगम में पवित्र स्नान (Kumbh Snan) किया. प्रधानमंत्री इससे पहले महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे. तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया. यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा. वहां से बोट से संगम पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र आए. पीएम मोदी अक्षयवट भी गए. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का भ्रमण कार्यक्रम। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी पवित्र संगम में स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।#एकता_का_महाकुंभ https://t.co/tLZSZGbEn5
— Government of UP (@UPGovt) February 5, 2025
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय निवासी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सनातन धर्म को नई पहचान मिली है. श्रद्धालुओं ने कहा कि पहले लोग इतने जागरूक नहीं थे, लेकिन अब उनमें आस्था और जागरूकता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सनातन धर्म के प्रति विशेष श्रद्धा है और जब देश के शीर्ष नेता दूसरी बार प्रयागराज महाकुंभ में आते हैं, तो यह प्रयागराज के निवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्मी समुदाय के लिए गर्व की बात है.
दिल्ली से आए सोनू रखेजा ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार का प्रबंधन बहुत बढ़िया है और यहां भीड़भाड़ नहीं है. मुझे लगता है कि एक दुर्घटना के बाद भी सब कुछ अच्छे से संभाला गया, जो एक विश्व रिकॉर्ड की तरह है. सभी को यहां आना चाहिए, दर्शन करना चाहिए, सनातन परंपराओं का पालन करना चाहिए और पवित्र स्नान करना चाहिए." "प्रबंधन एक मिसाल कायम कर रहा है. मोदी जी ने देश के लिए एक मिसाल कायम की है. उनके नेतृत्व में सब कुछ बदल गया है. सनातनियों में जागृति आई है, राम मंदिर का निर्माण हुआ है और ये सभी बदलाव दिखाई दे रहे हैं."
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर से जानिए कुंभ की रोचक जानकारी
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें : Samagra Portal: 7 दिनों तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल, अपडेट होने के बाद मिलेगा ये फायदा
यह भी पढ़ें : Kisan Andolan in Bhopal: भोपाल में भारतीय किसान संघ का हल्ला बोल आज, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे?