![Jeet-Diva Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे जीत-दिवा, इस रीति से होगी शादी, जानें कौन-कौन मेहमान करेंगे शिरकत? Jeet-Diva Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेंगे जीत-दिवा, इस रीति से होगी शादी, जानें कौन-कौन मेहमान करेंगे शिरकत?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/6n40avcg_jeet-adanidiva-shah-wedding_625x300_07_February_25.jpg?downsize=773:435)
Jeet Adani-Diva Shah Wedding: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह आज, 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की शादी गुजरात के अहमदाबाद में होगी. ऐसे में यहां जानते हैं कि जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी की रस्में कब शुरू होंगी? कौन कौन मेहमान होंगे शामिल, किस रीति-रिवाज से होगी शादी.
जैन-गुजराती रीति-रिवाज में होगी शादी
शादी की रस्में आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है. शादी जैन और गुजराती रीति-रिवाज के अनुसार होगी. दोनों की शादी अदाणी टाउनशिप के शांतिग्राम में होगी.
कैसी होगी जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी सादगी के साथ-साथ पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में फिल्मी सितारों की चकाचौंध नहीं होगी. दरअसल, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती के बाद गौतम अदाणी ने कहा था कि उनकी परवरिश और काम करने का तरीका वर्किंग क्लास के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा के आशीर्वाद के लिए यहां आए हैं. जीत की शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह के साथ होगी.
जीत और दिवा की शादी में कितने मेहमान होंगे शामिल
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी की रस्में 5 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है. वहीं दोनों की सगाई मार्च 2023 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में 300 मेहमानों की शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक कोई तय संख्या सामने नहीं आई है. वहीं शादी और सात फेरे की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
जोधपुर की चूड़ी, पैठणी साड़ियां... NGO करेगा शॉल तैयार
जानकारी के मुताबिक, शादी में मेहमानों के लिए पैठणी साड़ियां नासिक और महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही हैं. साथ ही जोधपुर के बीबाजी चूड़ी वाले की पारंपरिक चूड़ियां भी शादी के जश्न में रंग भरेंगी. इसके अलावा दोनों के लिए NGO फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) एक शॉल बनाएंगे.
शादी में सामाजिक सरोकारों की दिखेगी झलक
दाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह की शादी में भारतीय परंपरा, गरिमा और सामाजिक सरोकारों की झलक दिखाई देगी. वहीं कपल के लिए NGO फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) एक शॉल बनाएंगे. वहीं इस NGO की मदद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की है.
FOD से शॉल बनाने का विचार जीत अदाणी का था. बता दें कि जीत हमेशा दिव्यांगजनों को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. NGO हाथ से पेंट किए गए कांच के बर्तन, प्लेट और अन्य सामान भी उपहार में देगा. हालांकि इससे पहले जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी के लिए 10 लाख रुपये के योगदान का संकल्प लिया था.
भारतीयता की झलक दिखेगी
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी में देशभर के आर्टिस्ट शामिल होंगे. इस दौरान भारत की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.