विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 20, 2023

इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO! वायुसेना ने तलाश में भेज दिए राफेल फाइटर जेट

पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से मिले विज़ुअल इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय किया था. उसके बाद वह छोटी-सी वस्तु नहीं दिखी.' 

इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO! वायुसेना ने तलाश में भेज दिए राफेल फाइटर जेट
इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO!

UFO on Imphal Airport: इम्फाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) के पास रविवार को एक अजोबीगरीब चीज (UFO) उड़ती हुई नजर आई. जैसे ही इसकी सूचना भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) को मिली एयरफोर्स ने उसकी तलाश में अपना राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet रवाना कर दिया. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे इम्फाल हवाई अड्डे के ऊपर किसी अज्ञात वस्तु को उड़ते हुए देखा गया जिसके चलते कुछ कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) भी प्रभावित हुईं. 

रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'इम्फाल हवाई अड्डे के पास UFO के बारे में ख़बर मिलने के तुरंत बाद नज़दीकी एयरबेस से एक राफेल लड़ाकू विमान को UFO की तलाश के लिए भेजा गया.' उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सेंसरों से लैस राफेल विमान ने यूएफओ की तलाश में क्षेत्र में काफी नीचे उड़ान भरी लेकिन उसे कुछ नहीं मिला.'

यह भी पढ़ें : हजारों लोगों के सामने सपना चौधरी ने लगाए ठुमके... लोगों ने जमकर लुटाया प्यार, अंदर देखें वीडियो

विमानों को नहीं दिखा यूएफओ

सूत्रों ने बताया कि पहले विमान के लौट आने के बाद एक और राफेल जेट भेजा गया लेकिन पूरे इलाके में कहीं भी कोई यूएफओ नजर नहीं आया. उन्होंने कहा, 'संबद्ध एजेंसियां UFO के बारे में विस्तार से जानकारी पाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि इम्फाल हवाई अड्डे पर UFO के वीडियो सामने आए हैं.' 

एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म सक्रिय

इम्फाल हवाई अड्डे से उड़ानों को मंज़ूरी मिलने के बाद वायुसेना की शिलॉन्ग मुख्यालय वाली पूर्वी कमान ने कहा कि उन्होंने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय कर दिया है, हालांकि उन्होंने उठाए गए कदमों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से मिले विज़ुअल इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय किया था. उसके बाद वह छोटी-सी वस्तु नहीं दिखी.' 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले को लेकर थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह, एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

हाशीमारा एयरबेस पर तैनात हैं राफेल

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों को पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया गया है और वे पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न हवाई अड्डों से चीन सीमा के साथ-साथ उड़ान भरते रहते हैं. राफेल लड़ाकू विमानों ने हाल ही में चीन सीमा पर मेगा वायुसेना अभ्यास 'पूर्वी आकाश' में भी हिस्सा लिया था. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Agnipath Yojana: सीएम विष्णु देव साय का ऐलान, अग्निविरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार
इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO! वायुसेना ने तलाश में भेज दिए राफेल फाइटर जेट
Lok Sabha election Investigation has started in the MP Chhattisgarh and other states where Congress defeat, Mallikarjun Kharge formed committee
Next Article
MP-CG सहित जहां मिली कांग्रेस को करारी, वहां की पड़ताल शुरु, खरगे ने इतनी कमेटी गठित की
Close
;