विज्ञापन

Rajat Jayanti Mahotsav: छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा, 5 नवंबर को नवा रायपुर में होगा एयर शो

छत्तीसगढ़ Rajat Jayanti Mahotsav 2025 के तहत 5 नवंबर को Nawa Raipur में Indian Air Force की Suryakiran Aerobatic Team अपना ऐतिहासिक Air Show प्रस्तुत करेगी. यह Suryakiran Aerobatic Show छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन होगा.

Rajat Jayanti Mahotsav: छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा, 5 नवंबर को नवा रायपुर में होगा एयर शो

Rajat Jayanti Mahotsav: छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 साल पूरे होने के मौके पर नवा रायपुर 5 नवंबर को ऐसा ऐतिहासिक नजारा देखने वाला है, जिसे शायद आने वाले सालों तक लोग याद रखेंगे. भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम' आकाश में ऐसा शक्ति प्रदर्शन करेगी, जिसे देखने वाला हर नागरिक गर्व और देशभक्ति से भर उठेगा. यह सिर्फ एक शो नहीं होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रगति और आत्मविश्वास की ऊंची उड़ान का प्रतीक बनेगा.

भारतीय शौर्य का जीवंत प्रदर्शन

सूर्यकिरण टीम जब नवा रायपुर के आसमान में उड़ान भरेगी, तो ‘बॉम्ब बर्स्ट', ‘हार्ट-इन-द-स्काई' और ‘एरोहेड' जैसी हैरान कर देने वाली फॉर्मेशन्स लोगों को रोमांच से भर देंगी. तेज रफ्तार से उड़ते विमान जब कुछ मीटर की दूरी पर इतनी सटीकता के साथ एकजुट होकर आसमान को देशभक्ति के रंगों से रंगेंगे, तब यह दृश्य हर छत्तीसगढ़वासी के दिल में राष्ट्रीय गौरव की एक नई चिंगारी जगाएगा.

युवाओं के लिए नई प्रेरणा का मंच

यह एरोबैटिक शो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क का जीवंत पाठ होगा. सूर्यकिरण टीम ने हमेशा यह संदेश दिया है कि जो सपना बड़ा हो और संकल्प स्पष्ट हो, उसे आकाश भी रोक नहीं सकता. यही कारण है कि भारतीय वायुसेना के इस प्रदर्शन को देखने के लिए रायपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों छात्र, युवा और परिवार नवा रायपुर पहुंचने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: पूजा की घंटी बनी जानलेवा; आंख से होते हुए दिमाग में घुसी, जानिए कैसे हुए मासूम के साथ हादसा

जनभागीदारी से बना राष्ट्रीय उत्सव

यह आयोजन राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से तैयार हो रहा है और रजत जयंती समारोह का सबसे चमकता आकर्षण माना जा रहा है. इसे देखने आने वाली भीड़ सिर्फ दर्शक नहीं होगी, बल्कि वह इस ऐतिहासिक अवसर की साक्षी के रूप में शामिल होगी. यह दृश्य छत्तीसगढ़ की जनभागीदारी और राष्ट्रीय गर्व को एक मंच पर साथ लाने का शानदार उदाहरण बनेगा.

ये भी पढ़ें- 40 हजार रुपये के सिक्के बोरे में भरकर किसान पहुंचा स्कूटी खरीदने, इसके बाद जो हुआ...

तीन दशकों से विश्व को दिखा रहा है भारत का दम

सूर्यकिरण टीम वर्ष 1996 से लगातार देश-विदेश में भारत की तकनीकी दक्षता और अनुशासन की मिसाल पेश करती आ रही है. एशिया की इकलौती नौ-विमान वाली एरोबैटिक टीम होने का गौरव इसे विशेष बनाता है. श्रीलंका, दुबई, सिंगापुर और ब्रिटेन जैसे देशों में 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियाँ देकर इस टीम ने भारत का सम्मान विश्वभर में बढ़ाया है.

यह सिर्फ एक शो नहीं, एक संदेश है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सूर्यकिरण का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और सपनों की नई उड़ान बनाने जा रहा है. यह अवसर प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा और हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण होगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close