Google removed 10 Indian apps from its Play Store: गूगल ने 10 बड़े भारतीय ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है. इनमें शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़ डॉट कॉम जैसे पॉपुलर ऐप्स के नाम शामिल हैं. सर्च इंजन कंपनी गूगल प्ले स्टोर का कहना है कि उनकी गाइडलाइन का पालन इन ऐप डेवलपर्स ने नहीं किया है, इसलिए यह एक्शन लिया गया है.
गूगल की इस कार्रवाई के बाद शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि, "आज इंडियन इंटरनेट का काला दिन है. गूगल ने प्ले स्टोर से कई बड़े ऐप्स को डिलिस्ट कर दिया है, जबकि अभी भी कानूनी सुनवाई चल रही है.
Today is a dark day for India Internet. Google has delisted major apps from its app store even though legal hearings are underway @CCI_India & @indSupremeCourt Their false narratives & audacity show they have little regard for 🇮🇳 Make no mistake - this is the new Digital East…
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) March 1, 2024
पेमेंट नहीं हुआ इसलिए हटाए
बता दें कि गूगल ने अपने प्ले स्टोर की पेमेंट पॉलिसी को अपडेट किया है. गूगल का कहना है कि इन भारतीय कंपनियों ने प्ले स्टोर की सर्विस फीस का पेमेंट नहीं किया. इन ऐप्स को तैयारी के लिए तीन साल से भी ज्यादा का समय दिया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी तीन हफ्ते बीत चुके हैं. ऐसे में अब 10 भारतीय ऐप्स को हटा दिया है. गूगल के इस कदम की जमकर आलोचना की जा रही है. इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों ने गूगल के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. Shadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने ऐप्स को हटाने पर निराशा जताते हुए इसे "भारत के इंटरनेट के लिए काला दिन" करार दिया.
कोर्ट में लगाई थी याचिका
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई की भनक इन इन ऐप्स को लग गई थी. ऐसे में गूगल के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इन इंडियन ऐप डेवलपर्स ने पहले मद्रास हाई कोर्ट में गूगल प्ले स्टोर की बिलिंग पॉलिसी को चुनौती देने की याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया. उसके बाद इन ऐप्स ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐलान, इस तारीख को किसानों के खाते में डाले जाएंगे 13 हजार करोड़ रुपये
नीतियां सभी पर एक समान लागू हों
गूगल ने प्ले स्टोर से जिन 10 इंडियन ऐप्स को हटा दिया है. उनमें Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji)का नाम शामिल है. गूगल ने कहा था कि भारतीय एप डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा समय दिया गया, इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिया गया तीन हफ्ते का समय भी शामिल है. गूगल ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है कि उसकी नीतियां सभी पर एक समान लागू हों.
ये भी पढ़ें हवाई जहाज में सफर करने के साथ देश के लिए ला रहे हैं मेडल, दिख रहा है SAI के प्रशिक्षण का असर