दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा करते समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में नाम काटने, जोड़ने, ईवीएम में छेड़छाड़ से लेकर वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी पर जवाब दिया. ईवीएम पर बोलते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम पर सब जवाब होने के बाद भी कहा गया कि इसे मैनिपुलेट किया जा सकता है. वोटर टर्नआउट 5 बजे के बाद बढ़ जाता है. कई इलाकों में वोटर बढ़ गए. राजीव कुमार ने कहा कि काउंटिंक में मिसमैच हो गया, कहीं कम गिन लिए, कहीं ज्यादा गिन लिए गए. सभी सवालों का जवाब आज देंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आरोपों का शायराना अंदाज में जवाब दिया.
शायराना अंदाज में कुछ यूं कहा
पहली शायरी- 'सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रूबरू भी बनता है. क्या पता हम कल हों न हों, आज जवाब तो बनता है.'
दूसरी शायरी- 'कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफा का इन्हें ऐतबार तो है, शिकायत भले ही हो, मगर सुनना, सहना सुलझाना हमारी आदत है.'
तीसरी शायरी- 'आरोपों और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों को बुलंदी ममिले शिकवा नहीं. हर परिणाम में प्रमाण देते हैं, वो शक की दुनिया को बढ़वा देते हैं, शक का इलाज हकीम लुकमान के पास नहीं.'
ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला