![Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ti5tfd2g_mp-cm-mohan-yadav-delhi-campaign_625x300_09_February_25.jpg?downsize=773:435)
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद धमाकेदार वापसी कर सबको चौंका दिया है. बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में कुल 48 सीट जीतकर पिछले दो दशकों से सत्तासीन रही आम आदमी पार्टी को धूल चटा दिया. बीजेपी के धमाकेदार प्रदर्शन से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम और कई कैबिनेट मंत्री तक चुनाव हार गए.
रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी
दिल्ली में 90 फीसदी रहा मध्य प्रदेश सीएम मोहन का स्ट्राइक रेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने कुल 9 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया और उनका स्ट्राइक रेट 88.88 फीसदी रहा. मुख्यमंत्री मोहन का जादू ही कहेंगे कि उन्होंने जिन-जिन सीटों पर चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली, लगभग सभी सीटों पर बीजेपी का फायदा ही नहीं, पार्टी 9 में से 8 सीटों में जीत दर्ज की.
दिल्ली के 9 सीटों के लिए किया प्रचार, 8 सीटों पर जीती बीजेपी
मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए कुल तीन बार दिल्ली गए और कुल 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रचार किया. सीलमपुर विधानसभा सीटों को छोड़कर सभी 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा सजा, जो एमपी सीएम मोहन यादव के करिश्माई व्यक्तित्व व नेतृत्व को दर्शाता है.
एमपी गजब है, यहां Anmol ऐप करवा रहा है बच्चों की डिलीवरी, कारनामें सुनकर हर कोई दंग
23 जनवरी को मोहन यादव दिल्ली में दो सीटों पर किया प्रचार
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव पहली बार 23 जनवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में दिल्ली पहुंचे और मादीपुर और रोहिणी विधानसभा सीट के लिए क्रमशः बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गंगवाल और विजेंद्र गुप्ता के लिए प्रचार किया. दोनों सीटो पर बीजेपी प्नत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की.
25 जनवरी को 3 सीटों के लिए किया प्रचार, 2 सीट जीती बीजेपी
25 जनवरी को सीएम मोहन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी बार दिल्ली पहुंचे. 25 जनवरी की मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुस्तफाबाद, बादली और सीलमपुर के लिए बीजेपी कैंडीडेट मौहन सिंह बिष्ट, अहीर दीपक चौधरी और अनिल कुमार शर्मा के लिए प्रचार किया. मुस्तफाबाद और बादली में बीजेपी जीती, लेकिन सीलमपुर में पार्टी को कामयबी नहीं मिली.
MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?
2 फरवरी को CM मोहन ने दिल्ली के 4 सीटों के लिए किया प्रचार
मध्य प्रदेश सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग के तीसरी 2 फरवरी को दिल्ली पहुंचे. सीएम ने इस बार विकासपुरी, उत्तम नगर, नजफगढ़ और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार किया, चारों सीट पर क्रमशः पंकज कुमार सिंह, पवन शर्मा, नीलम पहलवान और सतीश उपाध्याय ने जबर्दस्त जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े फेक करेंसी गैंग का खुलासा