
Madhya Pradesh News in Hindi: चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत आम आदमी पार्टी (AAP) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिकायत के बाद यह नोटिस जारी किया गया हैं. प्रियंका गांधी ने हाल ही में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ 'असत्यापित' बयान दिया था. जिसे लेकर BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में चुनाव आयोग की तरफ से दोनों नेताओं से 16 नवंबर तक जवाब तलब किया गया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.
मामले पर BJP ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
दरअसल, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. BJP ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में कहा था कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर 'झूठे' और 'असत्यापित' बयान दिए हैं. इसी सिलसिले में चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है. मामले को लेकर चुनाव आयोग ने 16 नवंबर रात 8 बजे तक प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है. BJP का कहना है कि प्रियंका ने PM मोदी पर 'निराधार और झूठे' बयान दिए हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) से भी मांगा गया जवाब
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है. दरअसल, BJP का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने PM मोदी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे. इन वीडियो क्लिप्स में PM मोदी को लेकर 'बेहद अस्वीकार्य' और ‘अनैतिक' बातें कही गई हैं. जिसे लेकर BJP ने AAP के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत की और कहा,

हरदीप सिंह पुरी
ये भी पढ़ें- राजगढ़ जिले के मतदाताओं को "हौसला" देने के बजाए "डरा" रहे उम्मीदवार, जानिए पूरा मामला
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से सोशल मीडिया पर PM मोदी के खिलाफ पोस्ट किए गए बयानों व आरोपों पर जवाब मांगा हैं और पूछा कि आचार संहिता की अनदेखी के खिलाफ उनके ऊपर एक्शन क्यों नहीं लिया जाना चाहिए. आयोग ने यह भी कहा है कि तय समय के अंदर जवाब नहीं दिया जाता है तो अंतिम कार्रवाई या फैसला आयोग तय करेगा.
ये भी पढ़ें - हमारे बाबा भी 'यूपी के बाबा' से कम नहीं हैं... बुधनी में बोले अखिलेश- आपस में टकरा रहे 'डबल इंजन'