CM Mohan Yadav Meets PM Modi: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश की उपलब्धि, कृषक कल्याण वर्ष-2026 की योजना और गाडरवारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के विस्तार परियोजना के भूमि-पूजन का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विकास और सुरक्षा से जुड़े अहम कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.
गाडरवारा पॉवर स्टेशन विस्तार पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने बताया कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एनटीपीसी का सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित है. इसके विस्तार के लिए 1600 मेगावॉट क्षमता की परियोजना को मंजूरी मिली है. लगभग 20,446 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना 2029-30 तक पूरी होगी. इसमें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल और एयर कूल्ड कंडेंसर तकनीक का उपयोग होगा, जिससे पानी की खपत एक-तिहाई कम होगी.
कृषक कल्याण वर्ष-2026 की योजना
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वर्ष 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, कृषि उद्योगों को सब्सिडी और किसानों की भागीदारी बढ़ाने जैसे कदम उठाए जाएंगे. सरकार अगले तीन साल में 30 लाख किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने का लक्ष्य भी पूरा करेगी.
Chief Minister of Madhya Pradesh, @DrMohanYadav51 met Prime Minister @narendramodi.@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Iu0C4Gzy7E
— PMO India (@PMOIndia) January 15, 2026
ये भी पढ़ें- लाडली बहना की 32वीं किस्त माखन नगर से; CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1500-1500 रुपये
नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश की उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2026 तक नक्सल समस्या खत्म करने का लक्ष्य पूरा हो गया है. अब न केवल मध्यप्रदेश बल्कि एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) में भी कोई सक्रिय नक्सली नहीं है. वर्ष 2025 में 10 सशस्त्र नक्सली मारे गए और 13 ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों से पूछताछ कर वित्त पोषण और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि 100 अत्यंत नक्सल प्रभावित गांवों के लिए माइक्रो डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. इसमें आजीविका, मूलभूत सुविधाओं और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है. बालाघाट में ‘बस्तर ओलंपिक' की तर्ज पर बड़े स्तर पर खेल आयोजन किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ बृहस्पति महादेव मंदिर में की पूजा, चौराहे पर चाय की चुस्की लेकर लोगों का जाना हाल